चंडीगढ़ से आये नगर निगम निगम सदस्यों ने लिया उज्जैन शहर के स्वच्छता सर्वेक्षण का जायजा

चंडीगढ़ से आये नगर निगम निगम सदस्यों ने लिया उज्जैन शहर के स्वच्छता सर्वेक्षण का जायजा

चंडीगढ़ से आये नगर निगम निगम सदस्यों ने लिया उज्जैन शहर के स्वच्छता सर्वेक्षण का जायजा

चंडीगढ़ से आए नगर निगम दल सेे उज्जैन नगर निगम द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं स्वच्छता की जानकारी साझा की गई।
उज्जैन: महापौर मुकेश टटवाल द्वारा रविवार को चंडीगढ नगर निगम से आए मेयर, सिनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर एवं पार्षदों के साथ बैठक में उज्जैन नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्याे की जानकारी देते हुए कहां कि उज्जैन शहर स्वच्छता एवं नवाचारों में भी अग्रणीय हो रहा है।
 स्मार्ट सिटी कार्यालय बैठक कक्ष में शहर के प्रथम नागरिक महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम मेयर श्रीमती सरबजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा एवं डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता के साथ पार्षदों का स्वागत करते हुए बाबा महाकाल का चित्र, स्मृती चिन्ह एवं दुपट्टा भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।
 महापौर टटवाल ने बताया कि उज्जैन शहर की पहचान महाकाल मंदिर से है, जय श्री महाकाल की उद्घोष के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी के द्वारा जय श्री महाकाल बोल कर अपना संबोधन शुरू किया जाता है। उज्जैन शहर धार्मिक शहर होने के साथ ही उत्सवों का शहर है यहां प्रतिदिन विभिन्न आयोजन होते रहते है जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों के साथ-साथ बाहर से भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है जिसमें नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाती है।
महापौर टटवाल द्वारा उज्जैन शहर में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है उज्जैन शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने हेतु पूरा निगम परिवार एकजुट होकर कार्य कर रहा है। साथ ही बताया कि हम सफाई कर्मचारी को सफाई मित्र कह कर संबोधित करते है, सफाई मित्रों द्वारा प्रातः काल से रात्रि कालीन तक विशेष रूप से सफाई कार्य करते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने एवं कचरा कलेक्शन वाहनों के वार्डाे में निर्धारित समय अनुसार पहुचने, इनकी स्थिति को ओर बेहतर बनाने तथा उन पर पूर्ण नियत्रंण रखे जाने के उद्देश्य से इनकी मैपिंग हेतु स्मार्ट सिटी कार्यालय में कमांड कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है साथ ही शहर के प्रमुख ट्रेफिक सिंगनलो पर कैमरे लगाए जाकर गाड़ियों की मैपिंग भी की जाती है एवं जो सिग्नल तोड़ता है उसके यहां ई-चालन भेजा जाकर चालानी कार्यवही की जाती है। इसके पश्चात् स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक द्वारा मृदा प्रोजेक्ट महाकाल वन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए किए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्याे की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
चंडीगढ़ मेयर को जानकारी देते हुए बताया गया कि महापौर टटवाल के प्रयासों से दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिसमें गड्ढों के भराव एवं पानी के लीकेज की समस्या का निश्चित समयावधि में निराकरण किया जाता है। चंडीगढ मेयर द्वारा इसकी सराहना करते हुए अपने यहां भी इस तरह के नंबर जारी करने हेतु कहा गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, नगर निगम अपर आयुक्त आदित्य नागर, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, उपयंत्री सौम्या चतुर्वेदी उपस्थित थे।
वीडियो देखें ---