शिप्रा नदी उफान पर, राम घाट के मंदिर जलमग्न, जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु कर रहे स्नान

शिप्रा नदी उफान पर, राम घाट के मंदिर जलमग्न, जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु कर रहे स्नान

आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर, राम घाट के मंदिर जलमग्न, जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु कर रहे स्नान,


उज्जैन में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में शिप्रा नदी का जलस्तर भी कम नहीं हो रहा है। रविवार को शिप्रा नदी फिर उफान पर दिखी। रामघाट के मंदिर जलमग्न दिखाई दिए। घाट पूरी तरह डूबा रहा। वही घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करते हुए दिखाई दिए। चिंता की बात तो यह है कि घाट पर पानी होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर स्नान किया जा रहा है। घाट पर शिप्रा तैराक दल व होमगार्ड के जवान भी तैनात हैं।