बैतूल के कार्तिक त्रिवेदी की शॉर्ट फिल्म राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम 

बैतूल के कार्तिक त्रिवेदी की शॉर्ट फिल्म राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम 

बैतूल |  कार्तिक त्रिवेदी की शॉर्ट फिल्म राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम  राज्यपाल ने किया सम्मानित 13वे मतदाता दिवस के मौके वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये, जिसमें माय वोट माय फ्यूचेर, पॉवर ऑफ वन वोट विषय पर बनी शॉर्ट फिल्म ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फिल्म के निर्देशन हेतु बैतूल जिला मुख्यालय के कार्तिक त्रिवेदी को राजधानी भोपाल में राज्यपाल मन्गु भाई पटेल ने प्रथम आने पर समानीत किया। बताया जा रहा है की यह सफलता सामूहिक प्रयास का परिणाम है। फिल्म की कहानी बैतूल के सूर्य दीप त्रिवेदी ने लिखी है। साथ ही मुख्यालय के श्रेणीक जैन, दिशा राठौर, शेख साहिल, नैनी पाटिल ने अभिनेय किया है। फिल्म का छायांकन राजवीर सिंह ने किया है। फिल्म का विषय मतदाता को कर्तव्य का बोध करवाने वाला है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम आना पुरे बैतूल जिले के लिए अच्छा महसूस करने वाला हैं।  बैतूल जिले मे प्रतिभाओं को मंच की जरूरत है जिलें मे प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, बस सही मंच कलाकारों को नही मिल पाता। प्रतियोगिता के लिए सीमित संसाधनों से श्रेष्ठ निकला आगे भी बेहतर करना चाहते है। देश भर की वीडियों फिल्म से मुकाबला था, जीतने की उम्मीद थी, जीतने की खुशी है।