उज्जैन एमपीआरडीसी द्वारा मक्सी रोड पर शुरू किए गए टोल टैक्स से अभी अपेक्षित आय नही हो पा रही

उज्जैन एमपीआरडीसी द्वारा  मक्सी रोड पर शुरू किए गए टोल टैक्स से अभी अपेक्षित आय नही हो पा रही
टोल टैक्स से अभी अपेक्षित आय नही

उज्जैन  | मक्सी रोड पर शुरू किए गए टोल टैक्स से अभी अपेक्षित आय नही हो पा रही है। अधिकारियों को उम्मीद है की इस रोड से जल्द ही अच्छी आय होने लगेगी।

एमपीआरडीसी द्वारा कुछ समय पूर्व की उज्जैन मक्सी रोड पर कायथा के पास टोल टैक्स नाके की शुरुआत की गई है जिसमे केवल कमर्शियल वाहनों से ही टोल टैक्स लिया जा रहा है। एमपीआरडीसी से इस टोल टैक्स वसूली का ठेका संबधित ठेकेदार ने करीब 3 करोड़ 25 लाख रुपए सालाना मैं लिया है। इसको प्रतिदिन की आय मैं जोड़े तो प्रतिदिन की ठेका राशि 89 हजार रुपए रोज होती है। मगर टोल टैक्स शुरू होने के बाद से ही आय 70 हजार से 75 हजार प्रतिदिन से ज्यादा नहीं हो पा रही है। शासन को टोल टैक्स ठेके से एक मुश्त आय तो हो गई मगर कम आवक से ठेकेदार को नुकसान हो रहा है। एमपीआरडीसी के संभागीय अधिकारी एस के मनवानी के अनुसार भले ही अभी टोल राशि की आवक कम हो मगर आगामी समय मैं सीजन शुरू होने पर आय मैं वृद्धि होगी | 

विडियो देखे --