वर्ष 2022 की अंतिम नेशनल लोक अदालत की रणनीति तैयार करने हेतु न्यायाधीशगणों की समीक्षा बैठक संपन्न

वर्ष 2022 की अंतिम नेशनल लोक अदालत की रणनीति तैयार करने हेतु न्यायाधीशगणों की समीक्षा बैठक संपन्न


"वर्ष 2022 की अंतिम नेशनल लोक अदालत की रणनीति तैयार करने हेतु न्यायाधीशगणों की समीक्षा बैठक संपन्न"

"न्यायाधीशगण नेशनल लोक अदालत में अधिक अधिक प्रकरणों का निराकरण हेतु सहयोग प्रदान करें"

वर्ष 2022 की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी दिनांक 12 नवंबर को जिला मुख्यालय एवं सभी तहसील मुख्यालयों पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान आर के वाणी साहब के मार्गदर्शन में किया जाएगा। दिनांक 12 नवंबर 2022 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु रणनीति तैयार करने के संबंध में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष महोदय जिविसेप्रा उज्जैन की अध्यक्षता में जिला एवं तहसील मुख्यालय जिला उज्जैन में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगणों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय अध्यक्ष महोदय ने बैठक में उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों जैसे- आपराधिक, सिविल, धारा 138 एनआईएक्ट, विद्युत अधिनियम, पारिवारिक घरेलु हिंसा, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बैंक फाइनेंस, नगर पालिक निगम संबधी जलकर प्रकरण, बीएसएनएल, ट्रैफिक ई-चालान एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। उक्त संबंध में माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि लोक अदालत में अधिक अधिक प्रकरणों का निराकरण हेतु सहयोग प्रदान करें साथ ही समस्त न्यायाधीशगणों के सुझाव भी आमंत्रित किये गये। बैठक में श्री वाणी ने न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करने, पक्षकारों को नोटिस जारी कर प्रीसिटिंग की कार्यवाहियां प्रारंभ करने एवं लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा आधार पर प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देश दिये गये साथ ही प्रीलिटिगेशन के मामलों में शासन के द्वारा दी जाने वाली छूटों तथा लोक अदालत में मामलों के निराकरण से होने वाले लाभों के बारे में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश भी दिये गये। उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) श्री अश्वाक अहमद खान, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा श्री अरविंद कुमार जैन, जिला न्यायाधीश क्रमशः श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह, श्री आदेश कुमार जैन, श्री शशिकांत वर्मा, श्री अभिषेक नागराज श्री सुनील कुमार शोक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजेंद्र सिंह सिंगार सहित अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे तथा समस्त तहसील मुख्यालय क्रमश खाचरौद, नागदा, तराना, महिदपुर एवं बड़नगर में पदस्थ न्यायाधीशगण ऑनलाईन वर्चुअल मोड के माध्यम से उपस्थित रहे।