मंगलनाथ मंदिर में अन्नकुट महोत्सव का आयोजन सम्पन्न

मंगलनाथ मंदिर में बाबा मंगलनाथ का किया आकर्षक श्रंगार

मंगलनाथ मंदिर में अन्नकुट महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
बाबा मंगलनाथ सरकार को लगा अन्नकुट भोग

मंगलनाथ मंदिर में अन्नकुट महोत्सव का आयोजन सम्पन्न

तराना नगर के अतिप्राचीन मंगलनाथ मंदिर प्रगाण में दीपावली पर्व के पश्चात अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया जाता है मंगलनाथ मंदिर के पंडित श्याम नागर द्वारा जानकारी देते बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक मास के प्रथम सोमवार को बाबा मंगलनाथ सरकार का आकर्षक एवं मनमोहक श्रंगार कर बाबा को अन्नकुट महाप्रसादी का भोग लगाकर महाआरती की गई तत्पश्चात तराना नगर सहित आसपास के भक्तो द्वारा महाप्रसादी का लाभ अर्जित किया मान्यता है कि श्रीकृष्ण निरंतर 56 दिन तक पर्वत थामे खड़े रहे इसलिए जब उन्होंने पर्वत को वापिस रखा तो समस्त ब्रजवासियों ने विविध प्रकार के 56 पकवान बनाकर खिलाए। इसलिए प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के पश्चात अन्नकूट महोत्सव का आयोजन मंदिरों में किया जाता है