अंबेडकर जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न*

अंबेडकर जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न*

अंबेडकर जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न*
अंबडेकर कवि संम्मेलन

अंबेडकर जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न*

झंडा चौक  में विधायक श्री महेश परमार के मुख्य आतिथ्य  तथा जिला पंचायत सदस्य श्री ओमप्रकाश राजोरिया के विशेष आतिथ्य व अजाक्स के जिला अध्यक्ष श्री रतनलाल परमार की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारोड, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह योग युवक कांग्रेस के सीडी धर्मेंद्र गुर्जर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम अजाक्स के जिलाध्यक्ष डॉ परमार ने सभी अतिथियों और कवियों के साथ श्रोताओं को संविधान की शपथ दोहराई। 
तहसील अध्यक्ष प्रहलादसिंह मंडोर और ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल सिंह नागदिया व अजाक्स तराना द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का श्री गणेश सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग कवि और गीतकार डॉ. विक्रम विवेक की सरस्वती वंदना से हुआ, लक्ष्मण रामपुरी ने अपने हास्य वव्यंग्य  से सभी को गुदगुदाया ।  खरगोन के सुमधुर गीतकार कुमार संभव ने अपने गीतों से छाप छोड़ी, कालीसिंध के बी एल एंटीना ने सभी को खूब हंसाया, बारां (राजस्थान )के 
रूप सिंह हाड़ा ने ओजस्वी गीतों के साथ डॉ. अंबेडकर के जीवन पर रचना प्रस्तुत कर खूब दाद बटोरी ।  प्रोफ़ेसर रफीक नागौरी की शायरी खूब सराही गई।  नंदकिशोर अकेला आलोटक़ की हास्य व्यंग की मौलिक रचनाओं ने सभी को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। भोपाल की कवयित्री लता स्वरांजलि के श्रंगार गीतों ने समा बांधा,
डॉ.विक्रम विवेक की बेटी पर आधारित चिड़िया कविता ने सभी को भाव विभोर कर दिया ।  राष्ट्रीय गीतकार सतीश सागर के राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत गीतों ने वातावरण को देशभक्ति व अध्यात्म से सराबोर कर कार्यक्रम को शिखर प्रदान किया ।  कवि सम्मेलन का संचालन व्यंग्यकार सुनील गाइड ने किया । 
 अंत में आभार ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल नागदिया ने प्रकट किया।