संस्कारित परिवार से ही खड़ा होगा एक संस्कारित राष्ट्र* --श्री नंदलाल बाबा 

संस्कारित परिवार से ही खड़ा होगा एक संस्कारित राष्ट्र* --श्री नंदलाल बाबा 

संस्कारित परिवार से ही खड़ा होगा एक संस्कारित राष्ट्र* --श्री नंदलाल बाबा 
उपस्थित अतिथि
संस्कारित परिवार से ही खड़ा होगा एक संस्कारित राष्ट्र* --श्री नंदलाल बाबा 

*संस्कारित परिवार से ही खड़ा होगा एक संस्कारित राष्ट्र* --श्री नंदलाल बाबा 

तराना। कुटुम्ब प्रबोधन विभाग का तराना नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन कलश गार्डन तराना में संपन्न हुआ जिसमे मंचासीन अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय टोली के सदस्य श्री नंदलाल बाबा जी,
मालवा प्रांत कुटुंब प्रबोधन संयोजक श्री विजय जी केवलिया,
नागदा के श्री ताराचंद जी तंवर,
उज्जैन ग्रामीण जिला संघचालक श्री योगेंद्र जी चौहान और कुटुम्ब प्रबोधन नगर प्रमुख श्रीअरविंद जी भाटी की गरिमामयी उपस्थिति रही | जिसमें वक्ता के रूप में श्री नंदलाल बाबा जी ने परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अधुनिकता की होड़ में हमारे परिवारों में संस्कारों की कमी आने के कारण परिवारों में विघटन हो रहा है और परिवार छोटे होते जा रहे है , एक समय मे संयुक्त परिवारो वाला घर होता था जिसमे सभी लोग परस्पर एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहते थे और सारे रिश्ते जैसे दादादादी ,काकाकाकी, नानानानी,ऐसे अनेक रिश्तों का प्रेम प्राप्त होता था जिसके कारण अगर कोई संकट परिवार पर आता तो सभी एक जुट होकर उस समस्या का समाधान कर लेते थे आज रशिया ,इंडोनेशिया, कंबोडिया जैसे राष्ट्र आज भारत की प्राचीन पारिवारिक संस्कृति की और लोट रहे है और हमारी इस भारतीय परिवार व्यवस्था का शोध एवं अध्ययन कर रहे है वही दूसरी ओर हमारे भारत मे परिवार विघटन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण परिवार में अशांति और क्लेश बडते जा रहे है इसके कारण युवाओं में तनाव और आत्महत्या जैसे विकृति समाज मे फेल रही है जिससे समाज मे कई प्रकार की बुराइयां हमे देखने को मिल रही है अतः इन सारी समस्याओं का समाधान तीन सूत्र में हम कर सकते है, पहला - मंगल प्रभात, दूसरा--मंगल भोजन,  तीसरा सूत्र -- मंगल शयन    इन तीनो सूत्रों को अपनाकर हम एक सांस्कारिक परिवार का निर्माण कर सकते है साथ ही आपने  अन्नपूर्णा के महत्व को, छोटे बच्चों को स्नेह पूर्ण व्यवहार देने के महत्व को समझाया |
स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ कार्यक्रम में मातृशक्ति के द्वारा  संदेशात्मक नाटिका के माध्यम से 
परिवारो को जागृत करने का कार्य का प्रतुतिकरण किया गया
 कार्यक्रम का संचालन मातृशक्ति द्वारा किया गया 

कार्यक्रम पश्चात नगर से आये सभी परिवारों द्वारा साथ बैठकर सहभोज किया गया उक्त जानकारी सुशील कुमार डोडिया द्वारा दी गई