कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली गई

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली गई

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली गई

उज्जैन । सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक  सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में जिले में जहाँ भी ब्लैक स्पॉट हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा कलेक्टर ने विद्यालयों में ऐसे वाहन जिनमें बच्चे पूल करके स्कूल आते हैं, उनकी सूची बनाये जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग को दिये। कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ऐसे वाहनों की सूची बना ली जाये। इसके पश्चात विद्यालयों में शिक्षकों की एक समिति बनाई जाये जो समय-समय पर ऐसे वाहनों की जाँच करेगी। यदि वाहनों में कोई परिवर्तन होता है तो इसकी जानकारी सूची में अपडेट की जाये। आगर रोड़ पर निर्धारित स्थान के अतिरिक्त हर कहीं रूकने वाली बसों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये गये।