खाद्य विभाग की उन्हेंल में बड़ी छापेमार कारवाही, टनो से मिला मावा

खाद्य विभाग की उन्हेंल में बड़ी छापेमार कारवाही, टनो से मिला मावा

उज्जैन जिले के उन्हेंल में मिला टनो से मावा ।

खाद्य विभाग की उन्हेंल में बड़ी छापेमार कारवाही ।

कोल्ड स्टोर में रखा है हजारो किलो मावा ।

पूर्व में भी मावा फैक्टरी पर कार्यवाही कर पकड़ा था नकली मावा ।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही ।

कई बार हो चुकी है उन्हेंल में कार्यवाही, उसके बाद भी नही थमा नकली मावे का कारोबार ।

बाथरूम से 598 किलो  स्किम्ड मिल्क जप्त
 
उज्जैन । कलेक्टर जिला उज्जैन कुमार पुरूषोत्तम के आदेश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अनुकुल जैन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा नागदा एसडीएम के साथ  9 मई  को की गई कार्यवाही में अग्रिम कार्यवाही करते हुए प्राप्त सूचना पर इटावा स्थित मानसिंह आंजना के घर पर जांच की गई जांच में मानसिंह आंजना के घर के बाथरूम में 24 बोरी स्किम्ड मिल्क पावडर रखा पाया गया। मानसिंह आंजना बताया कि उक्त दूध पावडर ओमप्रकाश जैन द्वारा 10 मई  2023 को सुबह मेरे घर पर जबरदस्ती रखवाया गया था, जिसका उपयोग मावा बनाने के लिये किया जाता है।  सांवरिया स्प्रे ड्राईड स्किम्ड मिल्क पावडर एवं नेचुरल डिलाईट ड्राईड स्किम्ड मिल्क पावडर के नमूनें जांच हेतु लिये जाकर शेष कुल 598 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पावडर को सीज किया गया है। इसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर दल चौपडा धाकड स्कूल के पीछे स्थित कोल्ड स्टोरेज पर पहुँचा जो मयूर जैन के नाम से है, जिसमें चार चेम्बर बने पाये गये इन चार चेम्बर में कुल 987 मावे की डलिया पाई गई। प्रत्येक डलिया में 25 किलोग्राम मावा रखा पाया गया, कुल 24675 किलोग्राम मावा रखा पाया, जो 06 व्यापारियों का होना बताया गया। मौके पर व्यापारी उपस्थित हुए। नमूनें की कार्यवाही जारी है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मावे का नमूना लिये जाकर शेष बचे मावें को सीज कर दिया गया।

विडियो देखे ---