नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच की ई - गैलरी आग लग गई

 नागझिरी स्थित  बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच की ई - गैलरी आग लग गई

उज्जैन | देवास रॉड  नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय के पास बना बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच की ई - गैलरी आग लग गई।

बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय के पास  बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है जिसमें अचानक एक ई - गैलरी में आग लगना शुरू हुई,  जिसकी सूचना कर्मचारियों ने तुरंत फायर विकेट को दी,  जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची,  आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया , आग लगने की घटना बैंक की ई - गैलरी  में हुई जिसमें एटीएम सहित अन्य सभी उपकरण रखे थे और आग लगने से यह पूरी तरह से जलकर खाक हो गए आग इतनी भीषण लग गई थी कि कुछ ही देर में आग की लपटे बाहर तक दिखने लगी बैंक मुख्यालय के समीप ही आवासीय परिसर भी है और यहां बैंक का स्टाफ भी रहता है , आग लगने के बाद यहां भगदड़ की स्थिति बन गई आज रविवार होने के कारण बैंक बंद था इसलिए बड़ी घटना होने से बच गई और बैंक के आस पास कोई नहीं था, संभवत यह आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताई जा रही है अनुमान लगाया जा रहा है आग लगने से यहां के दस्तावेज व सहित अन्य सामग्री भी जल गई है उक्त कार्यालय बैंक का मुख्यालय है आग देखते ही लोगों ने अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिए अलग-अलग तस्वीरें सभी के मोबाइल में रिकॉर्ड हुई जो  सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी , दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बैंक ऑफ इंडिया की गैलरी की शाखा पर काबू पाया।

विडियो न्यूज़ --