प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में निक्क्षय मित्र बनें

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में निक्क्षय मित्र बनें

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में निक्क्षय मित्र बनें

उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 17 अगस्त को ग्रेसिम खेल परिसर बिरलाग्राम नागदा में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गेहलोत, उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधि जन समिति अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन, पार्षदगण, ग्रेसिम स्टेपल फाइबर डिवीजन के सीएसआर टीम सतीश भूवीर अरविंद सिकरवार, जीवन पोरवाल एवं ग्रेसिम केमिकल डिवीजन सीएसआर टीम अजय नागर, उज्जवला पाटिल, अभिषेक रघुवंशी, श्री नितेश उपाध्याय, रोटरी क्लब नागदा अध्यक्ष श्री अल्केश शर्मा की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार एवं ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ.कमल सोलंकी द्वारा क्षय रोग एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों को वीडियो क्लीप एवं स्लाईड प्रस्तुतीकरण से जानकारी देकर अपील की गई कि टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी के साथ निक्क्षय मित्र बने और टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प लें। इस हेतु टीबी रोगियों को फूड बास्केट देकर जांच एवं रोजगार से जुड़ी मदद देकर अपना योगदान दें। कार्यक्रम के पश्चात जनप्रतिनिधियों से निक्क्षय मित्र बनने की सहमति लेकर निक्क्षय पोर्टल पर जिला कार्यक्रम समन्वयक रितेश चौहान द्वारा दर्ज किए जिसमें सुश्री पिंकी मोर्य द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नागदा टीबी यूनिट की लेब सुपरवाईजर नीतू शर्मा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार माना गया।