संस्कृत नाट्य प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारभ हुआ 

संस्कृत नाट्य प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारभ हुआ 

संस्कृत नाट्य प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारभ हुआ 

उज्जैन 19 सितम्बर। संस्कृत रंगकर्म के संस्कारों के पोषण के उद्देश्य से कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष संस्कृत नाट्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का आयोजन 21 सितम्बर से किया जा रहा है। इस नाट्य प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ नाट्य निर्देशक श्री लोकेन्द्र त्रिवेदी नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संस्कृत रंगकर्म की बारीकियों के साथ महाकवि कालिदास की विश्वविख्यात कृति ‘‘मालविकाग्निमित्रम्’’ नाटक का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा इस वर्ष आयोजित होने वाले अ.भा.कालिदास समारोह में इस नाटक की प्रस्तुति की जाना संकल्पित है।

 अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ.सन्तोष पण्ड्या ने बताया कि इस शिविर के लिए 20 सितम्बर को अपराह्न 4 बजे अभिरंग नाट्यगृह कालिदास संस्कृत अकादमी में इस नाटक के निर्देशक श्री लोकेन्द्र त्रिवेदी द्वारा कलाकारों से साक्षात्कार करते हुए चयन किया जाएगा।

 नगर के समस्त कलाकारों, संस्कृत साहित्य, नाट्य विद्या एवं नृत्य विद्या में रुचि रखने वाले कलाप्रेमियों को इस शिविर में सहभागिता के लिए कालिदास संस्कृत अकादमी सादर आमंत्रित करती हैं। इच्छुक कलाकार 20 सितम्बर को सायं 4 बजे आयोजित सत्र में उपस्थित हो सकते हैं।