भव्य स्नात्र  महोत्सव एवं जन्म वाचन समारोह संपन्न

भव्य स्नात्र  महोत्सव एवं जन्म वाचन समारोह संपन्न
भव्य स्नात्र  महोत्सव एवं जन्म वाचन समारोह संपन्न

झारडा | भव्य स्नात्र  महोत्सव एवं जन्म वाचन समारोह संपन्न  झारडा पर्यूषण  महापर्व के अंतर्गत रविवार के दिन प्रातः 9:00 बजे से श्री सागरानंदसूरी  जैन धार्मिक पाठशाला के बच्चों  एवं सकल संघ के द्वारा परमात्मा महावीर स्वामी का 56 दिक्कुमारी कुमारी सह जन्म महोत्सव मनाया गया,  जिसके अंदर छोटे बालक,  बालिकाओं द्वारा  देव एवं देवियो के रूप में सज कर संपूर्ण विधि करी गई  उसके पश्चात 3:00 बजे से जन्म वाचन समारोह का आरंभ हुआ जिसमें  देव द्रव्य वृद्धि हेतु   14 महा स्वप्नों ,  परमात्मा की आरती, दीपक, मणिभद्र देव, नाकोड़ा भैरव देव, आदि देवी देवता की आरती उतारने की बोली, साधारण खर्च, जीव दया आदि की राशि  लिखाई  गई, जन्म वाचन का समय होने पर सभी अपने हाथों में अखंड 108 अक्षत  लेकर जन्म वाचन होते ही नृत्य करते हुए झूमते हुए पालने में विराजमान परमात्मा को बधाने लगे जन्म वाचन पंकज गुरुजी  जी द्वारा किया गया,  केसरिया रंग के छापे लाभार्थी परिवार द्वारा श्री संघ के सदस्यो  को लगाए गए, पालने जी के  लाभार्थी  सुशीला बेन माणक लाल चोरड़िया  परिवार द्वारा मस्तक पर पालना जी   लेकर  सकल संघ के साथ बैंड बाजे की धुन एवं गीतों पर जय जय कार  के नाद द्वारा भव्य सामैया  निकाला गया जो की  नगर के  मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर जी में पूर्ण हुआ जहां पर सुन्दर अंग रचना से सज्जित भगवान  महावीर स्वामी  की आरती मंगल दीपक हुवा फिर  लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई  शाम को 7:30 बजे प्रतिक्रमण एवं रात्रि में,  भगवान महावीर का हालडा , एवं भक्ति गीतों से भगवान को  जायेगा मंदिर में हो रही सुंदर दीपक सज्जा भी आकर्षण का केंद्र रही,  इस अवसर पर समस्त  श्री संघ उपस्थित था   जानकारी सुनील जैन रामसना ने दी |