प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर  गोवंश को काढ़ा  व भीकामाली दी गई

प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर  गोवंश को काढ़ा  व भीकामाली दी गई

प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर  गोवंश को काढ़ा  व भीकामाली दी गई ।
झारड़ा कमल सेन। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस  भाजपा के आव्हान पर सेवा कार्य कर मनाया । श्री कृष्ण गोशाला पर सैकड़ों गोवंशों कोो लम्पी बीमारी के रोकधाम हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का काढ़ा संत पूर्णानन्द जी भारती  द्वारा बनाया गया है इसे भाजपा नेताओं के साथ जिला पंचायत सदस्यद्वय श्याम सिंह चौहान व प्रताप सिंह आर्य के नेतृत्व मेें श्रीकृष्ण गौशाला पर पिलाया गया । काढ़े की सामग्री के संंबंध में जानकारी देते हुए प्रताप सिंह आर्य ने बताया कि इसमें काली मिर्चच, हल्दीदी, भिकामाली, काला नमक, कलोंजी, आजवाइन को गुड़ व घोल के रूप में गोमातााओं - को पिलाया गया है। पशु स्वास्थ्य रक्षकों द्वारा टीकाकरण किया गया । मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टोम्बर गांधी जयंती तक भाजपा के आव्हान पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगाा 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की जयंती पर प्रदेश भाजपा द्वारा तय कार्यक्रमोों को पूरे क्षेत्र मेें सेवा कार्य पौधा रोपण, स्वास्थ्य - शिविर व जन जागरण आदि बूथ स्तर तक चलाए जाएंगे । इस अवसर पर गौशाला संचालक समिति सदस्य श्रीराम शर्मा कमलेश पांचाल, भगवान सिंह परिहाार, दीपक आर्य, श्याम सिंह चौहान, विजय सारडाा, गोपाल सिंह चौहान, मलखान सिंह चौहान, पशु चिकित्सक डॉक्टर अजमेरिया एवं डॉ देवेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रधान सिंंह, गोविंद सिंह, प्रेम सिंह, गोवर्धन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो-गौमाता की सेवा करते हुए।