हर थाने पर तैनात होंगे दो चीते उज्जैन पुलिस ने क्राईम कन्ट्रोल के लिए बनाई चीता पार्टी -  प्रधानमन्त्री के सम्मान

हर थाने पर तैनात होंगे दो चीते  उज्जैन पुलिस ने क्राईम कन्ट्रोल के लिए बनाई चीता पार्टी  -  प्रधानमन्त्री के सम्मान

 प्रधानमन्त्री के सम्मान में उज्जैन पुलिस ने क्राईम कन्ट्रोल के लिए बनाई चीता पार्टी, हर थाने पर तैनात होंगे दो चीते

उज्जैन। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर जहां श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा नामीबिया से लाकर 8 चीते छोड़े गए। इसी की तर्ज पर प्रधानमन्त्री के सम्मान में उज्जैन पुलिस ने भी शहरवासियों की सुरक्षा के लिए अपराधियों पर लपकने वाले चीते छोड़े हैं। शनिवार को मक्सी रोड स्थित स्टीकर की दुकान पर 50 दो पहिया वाहनों पर चीते के स्टीकर लगाए गए। आरआई जेपी आर्य ने जिले के सभी थानों में चीता पार्टी मौजूद रहेगी। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जैन पुलिस ने क्राईम कन्ट्रोल के लिए यह प्रयोग शुरू किया है। इसी के साथ उज्जैन में दौबारा चीता युग प्रारंभ हो गया है।