जिला पंचायत एवं समस्त विकासखण्ड में प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम के साथ मनाया गया

जिला पंचायत एवं समस्त विकासखण्ड में  प्रधानमंत्री  का जन्मोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम के साथ मनाया गया
वृक्षारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम के साथ मनाया गया

उज्जैन | प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जन्मदीन के अवसर पर उज्जैन जिले में महाअभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पंचायत उज्जैन एवं जिले के समस्त विकासखण्ड में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा 21522 पौधे रोपित कर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन हर्षोउल्लास से मनाया गया।

आज पुरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले हमारे तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस है जिसे समस्त देशवासी तरह-तरह से माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मना रहे है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला पंचायत एवं समस्त विकासखण्ड में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा एक अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री जी का जन्मोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम के साथ मनाया गया।

आज पुरे प्रदेश के साथ-साथ आदरणीय मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम के तहत अभियान के तौर पर हजारों की संख्या में एनआरएलएम उज्जैन जिले की समस्त ग्रामों में स्व सहायता समूहों की महिला सदस्यों ने अपने निर्धारित ड्रेसकोड में भागीदारी की और अपनी-अपनी पंचायत में पौधारोपण का कार्य संपन्न किया। स्व सहायता समूहों की महिला सदस्यों ने रैली निकाल कर ग्राम पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण को लेकर जनजागरूता के नारे लगायें और ग्राम में रिक्त सुरक्षित स्थानों पर पौधे लगाकर देश के प्रधानमंत्री को बधाई एवं साधुवाद दिया।

इस अभियान अंतर्गत एनआरएलएम की जिला इकाई / विकासखंड इकाई के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जीआरएस का भी पूर्ण योगदान एवं सहयोग रहा। कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड उज्जैन में 3655 पौधे, खाचरौद में 3860 पौधे बढ़नगर में 2300 पौधे, तराना में 3750 पौधे, महिदपुर में 4445 पौधे एवं घटिया में 3512 सहित कुल 13522 पौधे रोपित कर महाअभियान कार्यक्रम को सफल बनाया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का संपूर्ण कार्यक्रम मुख्याकार्यपालन अधिकारी सुश्री अकिता चाकर जिला पंचायत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विडियो न्यूज़ देखे ----