गंभीर डेम के ड्रोन कैमरे से देखें विहंगम दृश्य

Dron Camera Video Ujjain Ghabhir Dem

गंभीर डेम के ड्रोन कैमरे से देखें विहंगम दृश्य
2250 mcft क्षमता वाला डेम लबालब,ड्रोन का विहंगम दृश्य देखिये

उज्जैन |  लगातार हो रही बारिश से हर जगह जल भरा हुआ दिख रहा है वहीं गंभीर डेम भी फुल हो गया है गंभीर डेम के ड्रोन कैमरा से लिए गए विहंगम दृश्य देख सकते हैं। उज्जैन के आसपास के इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण गंभीर नदी पर बना डेम फूल हो गया जिसके बाद डेम के तीन गेट खोलने पड़े जिसको पहले एक मीटर और रात होते होते चार मीटर तक खोला गया। बारिश के बाद के बाद पानी की आवक और डेम के गेट खुलने का गंभीर डेम का ड्रोन से विहंगम दृश्य देखिए।

मंगलवार से लगातार जारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश से पूरा शहर तरबतर हो चुका है। श्रावण के आखिरी दिनों में हो रही बारिश ने पूरे शहर की प्यास बुझा दी है। दो दिनों से हो रही तेज बारिश के असर से पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम लबालब हो चुका है। पानी की लगातार आवक होने के कारण बुधवार को डेम के तीन गेट तक खोलना पड़े। कुल 2250 एमसीएफटी क्षमता वाले गंभीर डेम में रात तक जलस्तर को 2050 एमसीएफटी पर मेंटेन किया जाता रहा। डेम के तीन गेट भी 1 मीटर से ज्यादा तक खुले हैं। पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि दोपहर तक गेट नंबर 2, 3 व 4 को एक मीटर से बढ़ाकर 2 मीटर तक खोलना पड़ा। रात तक इन्हें 4 मीटर तक खोलना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में शहर में तेज बारिश हो सकती है।

विडियो देखे --