उज्जैन में चंद्र ग्रहण 5 बजाकर 45 मिनट से दिखाई देगा ग्रहण - Chandra Grahan 2022

उज्जैन में  चंद्र ग्रहण 5 बजाकर 45 मिनट से दिखाई देगा ग्रहण - Chandra Grahan 2022

उज्जैन |  सूर्य ग्रहण के बाद अब साल का अंतिम चंद्र ग्रहण की दर्शकों को देखने को मिलेगा आज शाम को चंद्रग्रहण उज्जैन में 5:45 पर देखने को मिलेगा उज्जैन के वेधशाला में चंद्रगहण को दिखाने के लिए टेलीस्कोप लगाया जाएगा । उजैन में चंद्र ग्रहण 5 बजाकर 45 मिनट से दिखाई देगा। ग्रहण का मोक्ष शाम 6 बजाकर 19 मिनट तक केवल 36 मिनट आंशिक चंद्रग्रहण दृश्य होगा । सूर्य ग्रहण भारत के पूर्वी प्रांतों में खग्रास ग्रहण होगा। 

 साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण मगंलवार शाम को दिखाई देगा । देशभर में ग्रहण का प्रारंभ दोपहर 2 बजाकर 38 मिनट 5 सेकंड पर होगा जिसकी मध्य की स्थिति शाम 4 बजाकर 29 मिनट एक सेकंड पर होगी। चंद्र ग्रहण का मोक्ष शाम 6 बजाकर 19 मिनट  दो सेकंड पर होगा ।  मध्य की स्थिति में चंद्रमा का 100% भाग पृथ्वी के छाया क्षेत्र में हो जाएगा वास्तव में पूर्ण चंद्र ग्रहण की स्थिति में चंद्रमा पृथ्वी के छाया क्षेत्र में होने के कारण मध्य लाल वर्ण का हो जाता है । ग्रहण की अवधि 4 घंटे 16 मिनट तक रहेगी उज्जैन में चंद्रोदय संध्या 5 बजाकर 45 मिनट पर होने से शाम 6 बजाकर 19 मिनट तक केवल 36 मिनट आंशिक चंद्रग्रहण दृश्य होगा । सूर्य ग्रहण भारत के पूर्वी प्रांतों में खग्रास ग्रहण व शेष भारत में पश्चिमी उत्तरी एवं दक्षिणी सभी क्षेत्रों में खंडग्रास के रूप में होगा।  वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि चंद्र ग्रहण को देखने के लिए टेलिस्कोप की व्यवस्था की गई है लोग इसे नग्न आंखों से भी देख सकते हैं 36 मिनट का आंशिक चंद्रग्रहण उज्जैन में दिखाई देगा।

विडियो न्यूज़ देखे --