ग्राम पंचायत बिछड़ोद खालसा के जिम्मेदारों की अपनी मनमर्जी गरीब काट रहे पंचायत के चक्कर नहीं मिल रहा है योजना का लाभ।

ग्राम पंचायत बिछड़ोद खालसा के जिम्मेदारों की अपनी मनमर्जी गरीब काट रहे पंचायत के चक्कर नहीं मिल रहा है योजना का लाभ।

ग्राम पंचायत बिछड़ोद खालसा में जिम्मेदारो की अपनी मनमर्जी ।

गरीबों को नहीं मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ, पंचायत के चक्कर काट -काटकर हो रहे परेशान

घट्टिया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन सिस्टम में बैठे जिम्मेदारों की नाकामियों के कारण इन योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है किसी गरीब की मृत्यु हो जाती है तो सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि उन्हें अंत्येष्टि राशि तुरंत ही उपलब्ध करवाई जाए जिम्मेदार इसका उल्टा कर रहे हैं।
 ऐसा ही एक आया मामला है घट्टिया जनपद की ग्राम पंचायत बिछड़ोद खालसा का यहां के निवासी बद्रीलाल पिता केशव जी का निधन विगत दिनों हो गया था  लेकिन 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत बिछड़ोद खालसा के जिम्मेदारों द्वारा आज दिनांक तक परिवार को अंत्येष्टि राशि उपलब्ध नहीं कराई, जबकि मृतक के पुत्र पंचायत के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके लेकिन कोई इनकी सुध नहीं ले रहा है रोजगार सहायक शाकिर खान द्वारा इनके दस्तावेज ऑनलाइन नहीं करने से इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  व पीड़ितों को घट्टिया लोक सेवा केंद्र जाने की सलाह दे रहे है, एक तरफ सरकार जनसेवा अभियान चला रही है सभी काम पंचायत स्तर पर ही हो, लेकिन बिछड़ोद में इसका उल्टा हो रहा पंचायत का जिम्मेदार शाकिर खान गरीबों को संबल व कर्मकार कार्ड के लिए घट्टिया का रास्ता दिखा रहा है।जनपद में बैठे अधिकारियों द्वारा सही तरीके से मानिटरिंग नहीं करने से यह स्थिति निर्मित हो रही है अब देखना यह होगा कि गरीब को सहायता मिलती है या वह ऐसे ही पंचायत के चक्कर काटता रहेगा।

इनका कहना
मेरे द्वारा सचिव -जीआएस को मृतक के घर जाकर दस्तावेज कलेक्ट कर अंत्येष्टि राशि देने का निर्देश दिया था लेकिन आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है ऐसा नही हुआ है तो में मामले को दिखवाता हूँ

मुकेश चाँदना

सरपँच प्रतिनिधि

जब इस मामले की जानकारी के लिए रोजगार सहायक शाकिर खान से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया।