उपजैल भूमि पूजन मामले में जनप्रतिनिधियों को कठ पुतली समझने की भूल ना करे तराना एसडीएम एकता जायसवाल जिला पंचायत सदस्य ने लगाए आरोप  

तराना में सप्ताह पूर्व हुए उपजैल भूमिपूजन मामले में जेलर दीपक ठाकुर की कारगुजारी मीडिया में हुई उजागर

उपजैल भूमि पूजन मामले में जनप्रतिनिधियों को कठ पुतली समझने की भूल ना करे तराना एसडीएम एकता जायसवाल जिला पंचायत सदस्य ने लगाए आरोप  
भूमि पूजन करते अधिकारी
  • सप्ताह पूर्व हुए भूमि पूजन की की खुली पोल
  • जनप्रतिनिधियों को कठ पुतली समझने की भूल ना करे तराना एसडीएम एकता जायसवाल 
  • जिला पंचायत सदस्य ओम राजोरिया ने लगाए आरोप 

तराना | तराना में गत दिवस समाचार पत्रों के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य को मालूम हुआ कि तराना नगर में एक करोड़ सेतालिस लाख चोतीस हजार रूपए की लागत से  से भव्य जेल का नव निर्माण होना है उसका भूमि पूजन  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका भूमि पूजन तराना एसडीएम एकता जायसवाल के मुख्य अतिथि में किया गया यह काम निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का है उक्त बात प्रेस विज्ञपति के माध्यम उज्जैन जिला पंचायत सदस्य वार्ड 8 ओमप्रकाश राजोरिया ने तराना एसडीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को कठपुतली समझने की भूल ना करे एसडीएम आपका काम भूमि पूजन करना स्वागत करवाना नहीं है ये जनप्रतिनिधियों का काम है आपके इस रवैया से जन प्रतिनिधियों के सम्मान का अपमान हुआ है 

देर दुरस्त खुली पोल-

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो करे कोई और भरे कोई यहां यह कहना गलत नही होगा एसडीएम के साथ जेलर दीपक ठाकुर भी दोषी है निमत्रंण पत्र देना जेलर ठाकुर की जिम्मेदारी थी लेकिन जेलर दीपक ठाकुर ओवर स्मार्ट एवं चतुर है तराना भूमिपूजन कार्यक्रम में अपने चाहने वाले को बुलवाकर भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न करवाया लेकिन देर दुरस्त जेलर की करतूत किसी ने उजागर कर ही दी जेलर ठाकुर को विगत 4 वर्ष पूर्व तराना से किसी मामले में हटाया गया था इसलिए देर दुरस्त सही लेकिन दीपक ठाकुर की करतूत आखिर मीडिया में उजागर हो ही गई 

इनका कहना-

गलती हुई है लेकिन भूमि पूजन के पूर्व मुझे PIU अधिकारी एवं जेलर द्वारा भूमि पूजन के दिन सुबह 8:00 बजे बैरक विस्तार का भूमि पूजन होना बताया था पिछले 2 वर्षों के कार्यकाल में कभी भी इस प्रकार की स्थिति नही बनी भविष्य में भी इस बात का ध्यान रखा जाए इस बात के निर्देश जेलर और पीआईयू के अधिकारी को दिए गए है मुझे भृम में रखकर यहां भूमिपूजन करवाया गया था -  एसडीएम एकता जायसवाल

इनका कहना-

भाईसाहब से सम्पर्क किया गया था लेकिन संपर्क नही हो पाया था भोपाल डीआईजी संजय पांडे साहब का आदेश था कि जल्द भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाए एवं मुझे रिपोर्ट करे मेरे द्वारा अनुविभागीय महोदया से संपर्क कर भूमिपूजन करवाया गया उपजेल का कार्य प्रारंभ करवाया 

जेलर दीपक ठाकुर तराना

इनका कहना  - 

जेलर ओर एसडीएम दोनों की लिखित शिकायत कलेक्टर उज्जैन प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी जेल मंत्री श्री डॉक्टर नरोतम मिश्रा जी को लिखित में शिकायत की जाएगी - ओम राजोरिया जिला पंचायत सदस्य