पोहा फैक्ट्री मैं हुई आगजनी की घटना के बाद परिजनों का देवास रोड पर हंगामा

पोहा फैक्ट्री मैं हुई आगजनी की घटना के बाद परिजनों का देवास रोड पर हंगामा

उज्जैन की पोहा फैक्ट्री मेंअग्निकांड : मृतकों के परिजनों ने किया चक्काजाम, 
 प्रशासन ने जारी की दो दो लाख की सहायता राहत राशि

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर स्थित नागझिरी उद्योगपुरी पोहा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम हुई आगजनी से 3 महिलाओं की मौत के बाद परिजनों ने शुक्रवार को देवास रोड पर शव रखकर चक्का जाम किया। प्रशासन ने राहत राशि के रूप में दो-दो लाख देने की बात कही है। परिजनों के साथ कांग्रेस नेता भी चक्का जाम में शामिल थे। उन्होंने मृतको के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने की मांग करते हुए फैक्ट्ररी संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग रखी।
विदित हो कि शुक्रवार शाम बिंदल पोहा फैक्ट्ररी में आगजनी हुई और इसमें 3 महिला कर्मचारियों की जलने से मौत हो गई । वही एक महिला को गंभीर रूपसे झुलसी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों मृतक महिलाओं का पोस्टमार्टम कराया और दोपहर में शव परिजनों के सुपुर्द किए। अंतिम संस्कार से पहले परिजनों ने शवों को देवास रोड पर रख चक्का जाम किया। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए थे। चक्का जाम की जानकारी लगने पर एसडीएम जगदीश मेहरा, आईपीएस अधिकारी सीएसपी विनोद कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलवाया। एसडीएम ने शासन की ओर से मृतक महिलाओं के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि 10- 10 लाख रुपए दिए जाने की मांग रखी और कहा कि फैक्ट्री में आगजनी से बचाव के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए। आईपीएस मीणा ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही।

विडियो देखे ----