संत श्री सेन जी महाराज की जयंती पर चल समारोह निकला

संत श्री सेन जी महाराज की जयंती पर चल समारोह निकला

संत श्री सेन जी महाराज की जयंती पर चल समारोह निकल।

झारड़ा। नगर में संत श्री सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर गुजराती सेन समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय सोमेश्वर महादेव मंदिर से सोमवार को बड़ी धूमधाम से चल समारोह निकाला गया। जो प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। मार्ग में चल समारोह का अनेक स्थानों पर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जगदीश जाधव, प्रभुलाल सेन, शंकर सेन, दिलीप सेन, ईश्वर सेन, गोपाल सेन, मानसिंह सेन कमल सेन पत्रकार भेरु लाल सेन गोपाल सेन सज्जू खेड़ी सुमेर सेन पदमा कोरिया राकेश सेन जोड़म लक्खा दिलीप सेन मनोज सेन दिनेश सेन अर्जुन सेन दीपक सेन सुरेश जाधव भवान लाल सेन अशोक सेन सुरेश सेन श्याम सेन कालूराम सेन मुकेश सेन गोविंद सेन उदय राम सेन रामचंद्र सेन रतन लाल सेन सज्जू खेड़ी जितेंद्र सेन मक़ला रामेश्वर सेन साकरिया राकेश सेन अरनिया डैमसमस्त सेन परिवार राठौड़ की ओर से स्वागत वंदन कियासहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे ।              

संत श्री सेन जी महाराज एक नजर में - मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में महापुरुष शिरोमणि सेन जी महाराज ने जन्म लिया श्री रामानंद जी से दीक्षा ग्रहण कर तीर्थ स्थानों की यात्राएं ज्ञान उर्पाजन के लिए की, भेदभाव से उठकर भटकी हुई मानव जाति को सत्य की राह पर लाने का प्रयास करते रहे संत सेन जी ने काशी भ्रमण के समय संत रविदास/रेदास के साथ भेंट की काशी में ब्राह्मणों से शास्त्रार्थ कर यहां सिद्ध कर दिया कि कोई भी मनुष्य जाति के आधार पर छोटा बड़ा नहीं होता क्योंकि भगवान ने सबको बराबर बनाया है जातियां तो कर्म के अनुसार मनुष्य की देन है उन्होंने मराठी भाषा में 150 भागों की रचना की उन्होंने जातिवाद धर्म से ऊपर उठकर कार्य करते हुए सच्ची मानवता का संदेश दिया बालपन में इनका नाम नंदा रखा गया था आप बचपन से ही दयालु विनम्र और ईश्वर में दृढ़ विश्वास रखते थे।