मध्यप्रदेश में अब हिंदी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई  

मध्यप्रदेश में अब हिंदी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई  

मध्यप्रदेश में अब हिंदी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई  
अथिति

मध्यप्रदेश में अब हिंदी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
 
यह क्रांतिकारी निर्णय लेने वाला पहला राज्य होगा मध्य प्रदेश

(तराना) नई शिक्षा नीति के तहत देश में चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई हिंदी माध्यम से शुरू करने की शुरुआत  मध्यप्रदेश से होने जा रही है। 16 अक्टूबर को देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री  श्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में  समारोह समारोह पूर्वक दोपहर 12:00 बजे एमबीबीएस के हिंदी पाठ्यक्रम का अनावरण करेंगे। 
       इस संबंध में आज 1 दिन पूर्व हिंदी भाषा के महत्व एवं शिक्षण में उपादेयता को प्रदर्शित करने के लिए सीएमराइस विद्यालय शासकीय उत्कृष्ट उमावि तराना में प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन  का आयोजन किया गया,  जिसमें हिंदी के जाने-माने कवि श्री नरेंद्र  नखेत्री . सुनील गाइड,  विक्रम विवेक, कुमारसंभव ने काव्य पाठ किया । 
           इसके पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर इस सारस्वत कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण पालोतरा, महामंत्री नरेंद्र सोलंकी, प्रोफ़ेसर भगवती प्रसाद शर्मा, बीआरसीसी डॉक्टर ईश्वर शर्मा,  व्यंग्यकार नरेंद्र बिरला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राकेश जटवा एवं बीईई श्री आर सी भंवरासिया ने अपने विचार व्यक्त किए।
          कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान ने स्वागत भाषण देकर शिक्षण में मातृभाषा हिंदी के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि फ्रांस जर्मनी जापान और चाइना जैसे देशों में वहां की राजभाषा में ही एमबीबीएस की पढ़ाई होती है तथा यह देश मेडिकल के क्षेत्र में अग्रणी है किंतु भारत देश में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जो हिंदी माध्यम से होने के कारण अंग्रेजी भाषा में एमबीबीएस की पढ़ाई करने में असहज होते हैं। अपनी मातृभाषा में हम अपने विचारों की अभिव्यक्ति बहुत अच्छे से कर पाते हैं और एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होने से हमारे हिंदी भाषी प्रतिभावान छात्रों को  आगे आने का अवसर प्राप्त होगा और इस देश को अच्छे डॉक्टर मिलेंगे । 
        व्यंग्यकार श्री बिड़ला ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह कितना अजीब है की एक डॉक्टर मरीज से बीमारी को हिंदी में समझता है और इलाज अंग्रेजी में लिखता है। 
      इस अवसर पर जनशिक्षक अभय नगर,  विष्णु प्रसाद प्रजापति सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारीगण एवं  कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र भी उपस्थित थे।
          कार्यक्रम का सफल संचालन कवि सुनील गाइड ने किया एवं आभार शिक्षक प्रदीप देवड़ा ने व्यक्त किया