प्रभारी मंत्री जी को खुश करने में लगे सी एम ओ साहब गिरवा रहे गरीबों के रोजगार पर बुलडोजर 

प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नगर परिषद शुभारंभ पूर्व हटाया अतिक्रमण 

प्रभारी मंत्री जी को खुश करने में लगे सी एम ओ साहब गिरवा रहे गरीबों के रोजगार पर बुलडोजर 
नगर परिषद सीएमओ की सरपरस्ती में फल फूल रहा अतिक्रमण

प्रभारी मंत्री जी को खुश करने में लगे सी एम ओ साहब गिरवा रहे गरीबों के रोजगार पर बुलडोजर 


प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नगर परिषद शुभारंभ पूर्व हटाया अतिक्रमण 

सीएमओ निगलवाल ने नही उठाया फोन -तराना नगर के स्थानीय महिदपुर नाके पर नवीन नगर परिषद कार्यलय का भवन बनकर तैयार हो चुका है जिसका शुभारंभ 12 नंवबर को होना है उक्त नगर परिषद कार्यलय का उद्घघाटन  प्रभारी मंत्री एवं सांसद द्वारा किया जाएगा जिसको लेकर तराना प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण की मुहिम चलाई गई जिसके अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय  गेट बाहर अवैध रूप से रखी गुमटियों को जेसीबी एवं कर्मचारियों की मदद से हटाया गया वहीँ कुछ अतिक्रमणकर्ताओं 1 दिन बाद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर छोड़ा गया उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार डीके वर्मा,नगर परिषद सीएमओ,इंजीनियर,सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा 

शराब ठेकेदार को विशेष छूट दे रहे साहब 
वैसे तो परिषद संकल्प में परिषद की दुकान में मांस मदिरा की दुकान लगाना वर्जित है पर सी एम ओ महोदय की शराब कारोबारियों पर विशेष अनुकंपा से भारी अतिक्रमण कराने में श्री निगवाल का विशेष योगदान रहा है आपको बतादे की शराब दुकान नगर के सबसे शांत इलाके और मंदिर के पास थाने के सामने खुली थी जिसका भारी विरोध हुआ था शिकायती के बाद मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने शराब ठेकेदार के पक्ष में बयान कर नगरीय निकाय के आदेश का मौखिक हवाला दिया था अब नगरीय प्रशासन मंत्री का तराना दौरा है वही मामले को स्पष्ट करेंगे ,

????सीएमओ ने नही उठाया फोन 

उक्त खबर को लेकर सीएमओ एमआर निगलवाल से संपर्क करना चाहा लेकिन उनके द्वारा मोबाइल उठाना मुनासिफ नही समझा

इनका कहना-

नगर परिषद कर्यालय गेट के सामने का अतिक्रमण हटाया गया है बाकी अतिक्रमणकर्ताओं को स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए है कल अगर नही हटता है तो कल पुनःकार्यवाही की जाएगी 

तहसीलदार डीके वर्मा