तराना में किसानों से हो रही ठगी 123216 की जगह 126206 घंटो पानी में रखे ने बाद भी नही गल रहा खाद 

व्यापारी डाल रहे किसानों के हक पर डाका

तराना में किसानों से हो रही ठगी 123216 की जगह 126206 घंटो पानी में रखे ने बाद भी नही गल रहा खाद 
खाद को गलाते किसान

किसानों से हो रही ठगी 123216 की जगह 126206 घंटो पानी में रखे ने बाद भी नही गल रहा खाद 

तराना-अर्पित बोड़ाना

इन दिनों नगर में ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की बुवाई शुरू होने के बाद अन्नदाताओं के साथ नकली खाद बीज देकर किसानों से  खिलवाड़ देखा जा सकता है किसान खाद ले जाने के बाद अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है , ओर फसलों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है मासूम अन्नदाताओ पर नकेल नही कसने से नगर में नकली खाद का चलन जोरों पर चल रहा है ग्राम केशरपुर निपान्या के कृषक श्रीकांत ने टीम को बताया कि में 12,32,16 खाद लेने तराना आया था व्यापारी ने मुझे उससे अच्छी खाद होने का कह 12,32,06, खाद पकड़ा दी यह खाद 2 बोरी 15 सो रुपए बोरी में दी थी 3 बोरी खाद  1400 रुपए में दी थी जब आज खाद डाला तो खाद पत्थर जैसा लग रहा था जब खाद का नमूना लेकर  पानी में डाला तो नमूना 15 मिनिट तक ऐसे ही पड़ा रहा 

असली नकली के चक्कर में उलझे किसान 
जब किसान व्यापारी से खाद लेने जाता है तो व्यापारी ओरिजनल खाद नही होना बताकर नकली खाद  किसान को टीका देता है जब किसान बिना खाद जांच के डालते है तो फसल खराब हो जाती है , किसान श्रीकांत ने बताया की बुधवार को कृषि विभाग , राजस्व अधिकारियों को मामले में शिकायत करूंगा 
कब बंद होगा धोखाधड़ी का खेल
तराना में हर वर्ष खाद को लेकर कालाबाजारी की बड़ी घटनाएं देखी जा सकती है कभी व्यापारी पकड़ा जाता है तो कभी प्रशासनिक अमले पर दबाव बना कार्रवाई से बच जाते है और खाद को कालाबाजारी जोरो पर करते है खेर देखना होगा की खबर लगाने के बाद स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग क्या कारवाई करता है ,