खंडवा में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, फुटबॉल खेलकर बोले- 2023 की किक है

खंडवा में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, फुटबॉल खेलकर बोले- 2023 की किक है

खंडवा में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, फुटबॉल खेलकर बोले- 2023 की किक है


खंडवा | राहुल गांधी की भारत जोड़ो पद यात्रा में शामिल होने भोपाल से उप पैदल यात्रा लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद खंडवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। आरिफ मसूद ने कहा जब कोरोना का समय था, उस दौर में सभी ने मिलकर देश में सेवा की। कोई जाति मजहब का बंधन नहीं था। क्योंकि, भारतीय जनता पार्टी के लोग उस समय सड़क पर नहीं थे। कोई आपस में लड़ाने वाला नहीं था । आज देश में जो नफरत का माहौल है, उसे खत्म करने राहुल गांधी निकले हैं। हमें भी कदम से कदम मिलाकर उनके साथ चलना है। 


कांग्रेस नेता और भोपाल के विधायक आरिफ मसूद भारत जोड़ो यात्रा के तहत अपनी उप यात्रा लेकर  खंडवा पहुंचे। उनके साथ कई यात्री भी चल रहे हैं।यात्रा के खंडवा में एक स्टेडियम पास से गुजरने के दौरान में फुटबॉल खेल रहे युवाओं को देखकर आरिफ मसूद भी उनके बीच फुटबॉल खेलने पहुंच गए । उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय किया और उनके साथ फुटबॉल खेला। आरिफ मसूद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह फुटबॉल की किक नहीं बल्कि 2023 की किक है। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में बुरहानपुर से 23 नवंबर को एंट्री करेगी । इस दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाली उप यात्राएं भी बुरहानपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी। आरिफ मसूद की उप यात्रा भी बुरहानपुर से ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी।