महाकाल लोक बनाया वेसे भीलट देव लोक बनेगा,भीलट देव की कृपा से भीलट देव् लोक - मुख्यमंत्री

महाकाल लोक बनाया वेसे भीलट देव लोक बनेगा,भीलट देव की कृपा से भीलट देव् लोक - मुख्यमंत्री

बड़वानी | उज्जैन में महाकाल लोक बनाया वेसे भीलट देव लोक बनेगा,भीलट देव की कृपा से भीलट देव् लोक बनायेगे,24 अप्रेल  2018 को मेने 1173 करोड़ स्वीकृत किये थे,आज उस योजना का लोकार्पण कर रहे है योजना बनकर पूरी हो गई, मेरी सोच थी कि लोकार्पण करेंगे तो पानी आना चाहिए आज नर्मदा जी की धार यहां तक आ रही है जो पंडाल में बह रही है,नागलवाड़ी के लिए साथ मे पाटी उद्वहन सिचाई योजना जो करोड़ो की थी आज खेतो में पानी आने लगा है बड़वानी जिले के 23 गाँव मे इससे फायदा होगा,कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, पहले जब मप्र में कांग्रेस के दिग्गि मुख्यमंत्री थे खरगोन बड़वानी जिले में किसानों के लिए पानी को व्यवस्था करनी थी तब कहते थे असम्भव है परबशिवराज के लिए असम्भव कुछ भी नहीं है,किसान के लिए पानी लाना मेरे लिए जीवन का मिशन है,मप्र के किसान भाइयों कांग्रेस सरकार में कम जमीन में सिचाई होती थी हमने 47 लाख हेक्टेयर मे सिचाई हो रही,हमने किसानों की जन्दगी सवारी है,कांग्रेस के राज में यहां से इंदौर जाने में 8 घण्टे लगते थे अब 3 घण्टे मात्र लगते हैं,आज 4 लाख km सडके बन गई और सतत काम चालू है,पहले बिजली कितनी मिलति थी आति कम ज्यादा तो जाती थी,अब बिजली 28 हजार मेगावाट बिजली बन रही हैं कांग्रेस के राज में अंधेरा था आज उजाला है,बताओ विकास के कितने काम भाजपा ने किए उतने कांग्रेस ने किए थे क्या,लंबे समय से तलवाड़ा में हायर सेकंडरी की मांग थी स्कूल खोल दिया जाएगा उनकी मांग पूरी करेंगे,सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं जिसमें स्मार्ट क्लास ओर सुविधाएं होंगी, अछि शिक्षा मिलेगी,आसपास के गावो से बसे बच्चियों को लाएगी छोड़कर आएगी,मामा चाहते है अछि व्यवस्था हो,कांग्रेस के समय क्या योजना मिली,लाडली बहना योजना कबि बनी थी क्या,लाडली लक्ष्मी योजना बनी थी क्या,लाडली लक्ष्मी 47 लाख है ,बच्चियां बड़ी हो रही तो उन्हें हजारो रुपये मिल रहे,लखपति बेटिया हो मेरी कल्पना थी जो हो रहा,आधी सीटो पर महिलाएं चुनाव लड़ेगी हमने तय किया, कोई नपा अध्यक्ष कोई जनपद अध्यक्ष कोई सरपंच बनी,बहनो से राज करवाया तो बीजेपी ने मामा शिवराज ने,रजिस्ट्री में बहनो के नाम 1% भाइयो के नाम 3%शुल्क लगेगा ,हँसते हुए शिवराज बोले पतिदेव कहेगा गुड्डू कि मम्मी तेरे नाम जमीन करवा रहा हूँ ,बहने मजबूत होगी,थाने रिपोर्ट करने थाने जाना हो पुरुष हो तो दिल ली बात कह सकती है क्या बहने नही न इसलिए 30% महिला पुलिस भर्ती होगी,मन मे तकलीफ होती थी पहले परेशानी होती थी पर अब नही ,अब 1000 रुपये मिलेगी बहनों को ,  मजबूर बहने हो जाती थी मायके में भुवा क्या लाई है ये सब बातें होती थी मेने बहनो की मजबूरी देखी थी मेरे मन मे बात आई शिवराज तू भी भाई है मेरे मन मे आया ,में भय्या हु की नही सगा भाई हु तो मेरा भी फर्ज है में मुख्यमंत्री हु तो फर्ज है कि नही 1 बार देने से काम नही चलेगा मुख्यमंत्री हु हर महीने 1000 रुपये दूंगा |