सिवनी में बाघ का मिला शव, शिकार की संभावना

सिवनी  में  बाघ का मिला शव, शिकार की संभावना

बाघ का मिला शव, शिकार की संभावना

            सिवनी। जिले के वन विभाग को शनिवार की सुबह ग्राम कोना पिंडरई के पास स्थित पेंच नदी के समीप घाट पर एक बाघ जिसके पंजे कटे हुए है की सूचना मिली है सूचना पर छिंदवाडा जिले के चौरई वन परिक्षेत्र एवं सिवनी जिले की पेंच पार्क की टीम व दक्षिण सामान्य वनमंडल की टीम मौके पर पहुंची है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर पेंच नेशनल पार्क की टीम , दक्षिण सामान्य वनमंडल के रूखड परिक्षेत्र की टीम व छिंदवाडा जिले के चौरई वन परिक्षेत्र की टीम कोडा पिडरई पहुंची है। सूचना के अनुसार पेंच नदी के समीप घाट पर एक बाघ का शव मिला है।
सूत्रों के अनुसार बाघ के एक पंजा कटा हुआ है अभी यह स्पष्ट नही हो पाया कि घटना स्थल पेंच पार्क का बफर क्षेत्र, दक्षिण सामान्य वनमंडल का रूखड क्षेत्र या छिंदवाडा जिले के चौरई वन परिक्षेत्र का क्षेत्र है। बाघ के शव मिलने पर शिकार की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल इस मामले में वन विभाग जांच में जुटा है।