MP NEWS : बाबा बाघेश्वर धाम के समर्थन में आई पर्यटन व सांस्कृति मंत्री उषा ठाकुर 

MP NEWS : बाबा बाघेश्वर धाम के समर्थन में आई पर्यटन व सांस्कृति मंत्री उषा ठाकुर 
  • बाबा बाघेश्वर धाम के समर्थन में आई पर्यटन व सांस्कृति मंत्री उषा ठाकुर 
  •  मंत्री ने कहा वामपंथी-देशद्रोही बाबा बाघेश्वर धाम के पीछे पड़े है

धार | पीजी कॉलेज परिसर में विकास संवाद केंद्र द्वारा आयोजित नर्मदा साहित्य मंथन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पहुंची पर्यटन व सांस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बाबा बाघेश्वर धाम का समर्थन किया है। मंत्री ठाकुर ने कहा सनातन धर्म बाबा के साथ मजबूती से खड़ा है, अनादी काल से यह षडय़ंत्र चले आ रहे है। तथाकथित कुछ वामपंथी कुछ देशद्रोही बाबा बागेश्वर धाम वालों के पीछे पड़े है। लेकिन जिस तरह बाबा बागेश्वर धाम ने उनका निदान किया, वे सब आश्चर्यचकित है, हैरानी में है। उनके दादा गुरु बालाजी हुनमान के साधक थे, उन्हीं के आशीर्वाद से वे सनातन और दीनदुखियों की सेवा करने निकले है। मंत्री ठाकुर ने कहा भारतीय परंपरा की कोई भी पद्धति विज्ञान की कसौटी पर कसी हुई है वो कर्मकांड और धर्मंदता नहीं है उसके पीछे विज्ञान है और उसी विज्ञान के निरंतर अभ्यास से यह साधना प्राप्त होती है और लोगों के कष्ट-तकलीफें दूर होती है।