मुरैना : कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद वापिस दिल्ली के किये रवाना हुए आरएसएस चीफ मोहन भागवत

मुरैना : कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद वापिस दिल्ली के किये रवाना हुए आरएसएस चीफ मोहन भागवत

चार दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद वापिस दिल्ली के किये रवाना हुए आरएसएस चीफ मोहन भागवत, एनएसजी के कड़े सुरक्षा पहरे में ट्रैन में हुए सवार

चार दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद आरएसएस चीफ मोहन भागवत आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम सम्पन्न होते ही एनएसजी के केवड़े7 सुरक्षा पहरे में वे रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से वे शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

मुरैना शहर स्थित जनकपुरी कॉलोनी में आरएसएस का चार दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस चीफ मोहन भागवत विगत 9 फरवरी को मुरैना पहुंचे थे। कार्यक्रम सम्पन्न होते ही आज रविवार की शाम आरएसएस  चीफ मोहन भागवत एनएसजी के कड़े सुरक्षा पहरे में रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से शताब्दी एक्सप्रेस मे सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पुलिस का छूटा पसीनाआरएसएस चीफ मोहन भागवत के आज दिल्ली रवाना होने की खबर से पुलिस पसीना-पसीना हो गई। दरअसल जेड प्लस सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल से लेकर रेलवे स्टेशन तक आरएसएस चीफ के लिए पुलिस को रास्ता साफ करवाना था। इसके लिए पुलिस सुबह से ही काम मे जुट गई थी। पुलिस ने नेशनल हाईवे से लेकर एमएस रोड तथा फाटक बाहर अम्बाह रोड पर हाथ ठेले हटाकर रास्ता साफ कर दिया था। लेकिन पुलिस के जाते ही हाथ ठेले वालों ने पुनः कब्जा कर लिया। इसके बाद पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते हुए दिन भर रास्ता साफ करवाने में जुटी रही। इस दौरान पुलिसकर्मी पसीना-पसीना होते दिखाई दिए।