फसल के उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए तरस रहा है किसान

फसल के उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए तरस रहा है किसान
किसान ने दिया ज्ञापन

जावर म.प्र। युवा समाजसेवी किसान पुत्र सूर्यपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सभी किसानों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कजलास, जीवापुर मवडिया ,बिशुखेड़ी, और कुंडिया नाथू के किसान मौजूद थे । वही ज्ञापन वाचन में सूर्यपाल सिंह ठाकुर ने कहा आज मेरे प्रदेश का किसान अपनी फसल के उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए तरस रहा है किसान अपना पेट नहीं भरता किसान तो पूरे प्रदेश और देश की जनता का पेट भरता है लेकिन किसान आज पूरी तरह बर्बाद हो रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग है कि कृषि उपज लहसुन एवं प्याज का निर्यात तुरंत प्रभाव से लागू करवाए या भावांतर योजना या राजस्थान की तर्ज पर बाजार हस्तक्षेप योजना को लागू करवाएं इसके संबंध में मध्यप्रदेश शासन को भी प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजी जानी चाहिए ।  लहसुन की लागत 3000 रुपए कुंटल से अधिक है वही मंडी में ₹300 से ₹600 कुंटल बेच रही है इसी तरह प्याज की लागत ₹2000 प्रति कुंटल है लेकिन वह प्याज मंडी में 500 से ₹800 प्रति कुंटल बिक रहा है। किसानों को अपनी फसल मंडी तक ले जाने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है । आज किसान खेती छोड़ जमीन बेचने पर मजबूर हो रहा है सरकार के झूठे वादे एवं जुमले किसानों की आय दोगुनी करने के खोखले साबित हो रहे हैं आय दुगनी तो नहीं हुई बल्कि खाद बीज व रासायनिक दवाइयां दुगनी हो गई हैं। कृषि लागत बढ़कर डबल हो गई किसानों को अपनी उपज का उचित रखरखाव भी नहीं मिल पा रहा है गांव तहसील स्तर पर भी प्याज एवं लहसुन के भंडारण के शासकीय स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है किसान अपना धैर्य खोता जा रहा है। जहां सरकार एक और स्मार्ट सिटी, मिनी सिटी बनाने की बात कर रही है लेकिन भारत की 70 प प्रतिशत जनसंख्या जो भी कृषि पर आधारित है । वह अपनी मूलभूत सुविधा से कोसों दूर होता जा रहा है । उक्त फसल का उचित दाम दिलाया जाए अन्यथा जिले के विधायक और सांसद का घरों का घेराव किया जाएगा आवश्यकता हुई तो विधानसभा का घेराव करने में भी परहेज नहीं करेंगे ।