तराना नगर में मातारानी के दरबार मे मची हुई गरबों की धूम 

नाना मंदिर में नन्ही मुन्नी बालिकाओ ने दी प्रस्तूति

तराना नगर में मातारानी के दरबार मे मची हुई गरबों की धूम 
नाना मंदिर में रही गरबो की धूम

तराना नगर में मातारानी के दरबार मे मची हुई गरबों की धूम 

नाना मंदिर में नन्ही मुन्नी बालिकाओ ने दी प्रस्तूति

तराना नगर में शारदीय नवरात्रि स्थापना के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों तथा मन्दिरों में विधिवत घट स्थापना की साथ ही कुछ जगह सामूहिक रूप से मातारानी की मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई जहां गरबा नृत्य नित्य प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे है आचार्य ऋतु परिवर्तन काल साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु पूजन के साथ साथ व्रत उपवास इत्यादि भी धारण करते है। क्षेत्र में नवरात्र पर्व को उत्सव की भांति मनाया जाता है, जहां माता मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। वहीं विभिन्न पूजा, पाठ, जप, स्तुतियां, आरती तथा प्रसाद वितरण कर श्रद्धालु धर्म लाभ लेते है वहीँ नगर के नाना महाराज गुरु मंदिर में माता की घट स्थापना की गई जहाँ विधिविधान के साथ नित्य पूजन अर्चन एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं महाआरती की जा रही है साथ ही कल रात्रि कालीन में कालोनी की नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा शानदार गरबे की प्रस्तूति दी गई उपरोक्त जानकारी पंडित पंकज दूबे द्वारा दी गई