शिव का अर्थ ही कल्याण है पंडित कमल व्यास 

शिव प्रसंग में झूमे श्रोता

शिव का अर्थ ही कल्याण है पंडित कमल व्यास 
उपस्थित श्रदालु

शिव का अर्थ ही कल्याण है पंडित कमल व्यास 

शिव प्रसंग में झूमे श्रोता 

तराना-औदीच्य ब्राम्हण धर्मशाला तराना में पाठक परिवार द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास का पूजन अर्चन यजमान सुरेन्द कुमार पाठक,राजेन्द्र कुमार पाठक,मयंक पाठक द्वारा सपत्नीक पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात कथा का शुभारंभ हुआ कथा व्यास पंडित कमल व्यास द्वारा श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस शिव पार्वती विवाह प्रसंग सुनाया साथ ही उन्होंने कहा विवाह संस्कार पवित्र संस्कार है लेकिन आधुनिक समय मे प्राणी संस्कारो से दूर भाग रहा है जीव के बिना शरीर निरथर्क होता है ऐसे हो संस्कारो के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं होता भगवान शिव का अर्थ ही कल्याण है उक्त कथा के दौरान भक्तगणों द्वारा जमकर नृत्य किया गया उक्त भागवत कथा में श्रदालुओ को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन पाठक परिवार द्वारा किया गया है