ग्राम बगोदा में शिव महापुराण कथा समापन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित हजारों भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण की

शिव महापुराण कथा समापन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित हजारों भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण की

ग्राम बगोदा में शिव महापुराण कथा समापन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित हजारों भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण की
भागवत कथा समापन

ग्राम बगोदा में शिव महापुराण कथा समापन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित हजारों भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण की
तराना :-

देवधाम ग्राम बगोदा में गिरगिड़िया खाती पटेल देवीसिंह ( रामभरोसे ) सुनानिया अध्यापक , बद्रीलाल पटेल , हीरालाल पटेल  , पन्नालाल पटेल अनिल फौजी खाती पटेल परिवार द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीं शिव महापुराण कथा पंडित श्री राजेश जी शर्मा के श्री मुख से आयोजित की जा रही थी जिसका  आज दिनांक 18 -10- 2022 को समापन किया गया   कथा के समापन अवसर पर कथावाचक पंडित श्री राजेश जी शर्मा ने व्यास पीठ से कहा कि गांव में भगवान श्रीं भोलेनाथ का विशाल मंदिर बनना चाहिए ऐसी इच्छा जागृत हुई है बाबा भोलेनाथ मंदिर निर्माण के लिए कथा प्रवक्ता पंडित श्री राजेश शर्मा ने 5100 दान राशि दान के रूप में दी  गुरुजी की प्रेरणा से ही कथा के दौरान करण भगत कनासिया ने 501 रूपए की राशि मंदिर निर्माण के लिए भेंट की उसके पश्चात दानदाताओं की लाइन लग गई देखते ही देखते लाखों रुपए इकट्ठे हो गए कथावाचक गुरुजी गदगद हो गए और उन्होंने कहा कि यह प्रभु महाकाल की इच्छा है कि उन्होंने मुझे सद्बुद्धि दी बाबा भोलेनाथ की कृपा अपरंपार है उनकी ही कृपा से यह सब हो रहा है  और दानदाताओं को भी बाबा भोलेनाथ ने ही प्रेरणा दी है जो देखते ही देखते शिव मंदिर निर्माण के लिए लाखों रुपए दान राशि इकट्ठी हो गई है ग्राम बगोदा की धर्म प्रेमी जनता एवं दानदाता शिव भक्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद आप सब के सहयोग से बाबा भोलेनाथ की कृपा से बगोदा की पुण्य भूमि पर भगवान शिव का विशाल मंदिर निर्माण होगा। तत्पश्चात कथा समापन के शुभ अवसर पर गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण मैं स्थित भगवान श्री भोलेनाथ मंदिर से बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में धार्मिक भजनों पर भक्तजन झूमते हुए दिखाई दिए तत्पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें गांव एवं आसपास के हजारों भक्तों ने विशाल भंडारे में महा प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया
कथा समापन के शुभ अवसर पर देव धाम मनासा के पंडाजी श्री चरणसिंह जी गुर्जर एवं देवधाम ग्राम परी के पंडाजी श्री बाबूलाल जी गुर्जर पधारे और व्यास गादी का पूजन अर्चन कर कथा वाचक पंडित श्री शर्मा का स्वागत किया तत्पश्चात कथा प्रवक्ता पंडित श्री राजेश जी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया देवधाम मनासा के पंडाजी श्री चरणसिंह जी गुर्जर एवं देवधाम परी के पंडाजी श्री बाबूलाल जी गुर्जर का उपस्थित भक्तों को सानिध्य प्राप्त हुआ  महा आरती में समस्त अतिथि सहित बाबूलाल पटेल (चांदना) , बद्रीलालआंजना ,मांगीलाल आर्य , धूलजी चांदना ,प्रभुलाल चांदना , युवा कांग्रेस नेता सूरज चांदना , गौरीशंकर पटेल ,कमलसिंह चांदना ,बालमुकुंद पटेल ,दयाराम चांदना ,अनिल फौजी, अंतरसिंह चांदना , सुनिल पटेल हुकमसिंह चांदना , पत्रकार शिवनारायण गुर्जर ,सचिन पटेल, उपसरपंच अंबाराम चांदना , गोपाल आंजना , राहुल पटेल , पंच अर्जुन चांदना , करण पटेल , अजय पटेल कमलसिंह फौजी , कमलसिंह अंसल , रमेंद्रसिह चांदना , राजकुमार चांदना आदि सहित हजारों शिव भक्तों ने विशाल भंडारे में महाप्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया 7 दिन तक कथा में पधारे समस्त भक्तों का आभार आयोजक परिवार के देवीसिंह रामभरोसे अध्यापक ने माना जानकारी पत्रकार शिवनारायण  गुर्जर ने दी