108 एम्बुलेंस चालक को गर्भवती महिला एवं परिजन से अभद्रता करना पड़ा महंगा तत्काल प्रभाव से हटाया 

सेंट्रल वॉइस की खबर का हुआ असर

108 एम्बुलेंस चालक को गर्भवती महिला एवं परिजन से अभद्रता करना पड़ा महंगा तत्काल प्रभाव से हटाया 
परिजन

सेंट्रल वॉइस की खबर का हुआ असर

108 एम्बुलेंस चालक को गर्भवती महिला एवं परिजन से अभद्रता करना पड़ा महंगा तत्काल प्रभाव से हटाया 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में 108 एम्बुलेंस चालक रूपसिंह गुर्जर को गर्भवती महिला एवं परिजन से अभ्र्दता पूर्ण व्यवहार करना महंगा पड़ गया उपरोक्त जानकारी अनुसार ग्राम नोगावा की गर्भवती महिला एवं परिजनों से उक्त चालक द्वारा अभ्र्दतापूर्ण व्यवहार किया गया था  जिसकी शिकायत परिजन द्वारा बीएमओ राकेश सिंह जाटव सहित सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी एवं जिसका समाचार सेंट्रल वॉइस में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था उक्त खबर का संघान लेकर जिला समन्वयक नोडल अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए 108 एम्बुलेंस चालक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है उक्त कार्यवाही से फरियादी दुर्गेश राजपुत को पूर्ण संतुष्टि है साथ ही उनके द्वारा मीडिया का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया है