नाना महाराज गुरु मंदिर में गोबर से निर्मित गणेश की प्रतिमा का अभिषेक पूजन कर की स्थापना

तराना के नाना महाराज गुरु मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया

नाना महाराज गुरु मंदिर में गोबर से निर्मित गणेश की प्रतिमा का अभिषेक पूजन कर की स्थापना
गोबर गणेश की प्रतिमा की स्थापना

नाना महाराज गुरु मंदिर में गोबर से निर्मित गणेश की प्रतिमा का अभिषेक पूजन कर की स्थापना

तराना | नगर के नाना महाराज गुरु मंदिर में गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमा का विधिविधान से पूजन अर्चन कर स्थापना की गई मंदिर के पंडित पंकज दूबे द्वारा बताया गया कि गणेश प्रथम पूजनीय देवता है कोई भी अनुष्ठान करने से पहले गौरी और गणेश इनकी पूजा जरूर होती है। अधिकांशतः लोग इनकी मोहक मूर्ति बनाकर रखते और पूजते हैं, लेकिन कभी जब अनुष्ठान के समय इनकी कोई भी मूर्ति उपलब्ध ना हो तो लोग गोबर के बनाए हुए गौरी और गणेश से पूजा करते हैं जाहिर सी बात है गोबर से बनाए हुए गणेश इतने मोहक नहीं दिखते, लेकिन फिर भी पूजनीय होते हैं। इसलिए कई बार लोग उलाहना भी देते हैं कि गोबर गणेश ही हो क्या