जीवन में जो सत्य बोलता है सत्यनारायण बनकर पूजाते है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

जीवन में जो सत्य बोलता है सत्यनारायण बनकर पूजाते है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

जीवन में जो सत्य बोलता है सत्यनारायण बनकर पूजाते है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा
शिव -महापुराण

"जीवन में जो सत्य बोलता है सत्यनारायण बनकर पूजाते है" कथा प्रवक्ता श्री शर्मा

तराना :-
जीवन में जो सत्य बोलता है वह नारायण की तरह सत्यनारायण बनकर पूजा जाता है इसलिए जीवन में सत्य को अपनाना चाहिए और झूठ से बचना चाहिए यह विचार ग्राम बगोदा में गिरगिड़िया खाती पटेल परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीं शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस में कथा प्रवक्ता पंडित श्री राजेश शर्मा ने कथा के माध्यम से कहे। साथ ही कथा प्रवक्ता श्री शर्मा ने उपस्थित भक्तों को
 शिव महापुराण कथा में शिव त्रिवेणी , शिव नाम ,रुद्राक्ष और भस्म के बारे में भी विस्तृत रूप से समझाया कथा के दौरान क्षेत्रीय विधायक महेश परमार , जनपद सदस्य विकास भारती , विक्रमसिंह पटेल सरपंच कनासिया , युवा कांग्रेस नेता सूरज चांदना आदि विधायक की पूरी टीम कथा में पहुंची और पूजन अर्चन कर कथा का श्रवण किया कथा श्रवण करने पहुंचे विधायक की पूरी टीम एवं अतिथियों का कथा प्रवक्ता पंडित श्री शर्मा ने दुपट्टा से स्वागत सम्मान किया तत्पश्चात महा आरती में विधायक टीम सहित देवीसिंह सुनानिया अध्यापक , हीरालाल पटेल , मांगीलाल पटेल , प्रभुलाल चांदना , बाबूलाल पटेल , बहादुरसिंह आंजना , पन्नालाल पटेल , होकमसिह चांदना, स्थानीय सरपंच छगनलाल मालवीय जीवनसिंह आंजना , गोपाल आंजना ,अनिल फौजी  , पत्रकार शिवनारायण गुर्जर , हिंदूसिंह बडाल , हिंदूसिंह चांदना , गोपाल आंजना , कमल अंसल , सुनिल पटेल , बालमुकुंद पटेल  , राहुल पटेल , करण पटेल , अजय पटेल आदि परिवारजन एवं समस्त ग्रामवासियों ने कथा श्रवण कर महा आरती कर धर्म लाभ लिया जानकारी सुनील गिरगिड़िया पटेल  परिवार द्वारा दी गई