ग्राम बोरदा मांडा लिम्बोदा पंचायत मुक्ति धाम मैं प्रकृति प्रेमी सरपंच सचिव फ़ोटो खिंचवाने के बाद भूले

समय समय पर पौधारोपण अभियान बाद में उड़ता मख़ौल

ग्राम बोरदा मांडा लिम्बोदा पंचायत मुक्ति धाम मैं प्रकृति प्रेमी सरपंच सचिव फ़ोटो खिंचवाने के बाद भूले
पौधरोपण के छाया चित्र

ग्राम बोरदा मांडा लिम्बोदा पंचायत मुक्ति धाम मैं प्रकृति प्रेमी सरपंच सचिव फ़ोटो खिंचवाने के बाद भूले 
______________________________
बोरदा मांडा लिम्बोदा शमशान घाट के आस पास बीते माह गांव के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनीतिक  कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा सामूहिक रूप से पौधरोपण किया था। इस दौरान सरपंच एव सचिव  से लेकर भाजपा एव कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रत्येक पौधरोपण करते समय फोटो खिंचवाकर प्रकृति प्रेमी होने का संदेश दिया था और सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी थी, लेकिन पौधरेापण के बाद किसी ने भी इन पौधों की देखरेख करना मुनासिब नहीं समझा। जिसके चलते मुक्तिधाम के बीचों बीच लगाए गए सभी पौधे सूख गए हैं गांव के स्थानीय लोगों का कहना है सरपंच सचिव  इस तरह का अभियान मात्र दिखावा करने के लिए किया जाता है दूसरों को पर्यावरण का संदेश देने वाले लोगों ने कभी भी यहां पर आकर नहीं देखा कि जो पौधे लगाए गए हैं उनमें पानी दिया जा रहा है या फिर उनकी सुरक्षा के लिए क्या प्रबंध किए गए हैं। इसको लेकर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया जिससे गांव के मुक्ति धाम सुंदरता पर भी गृहण लग रहा है। गांव मैं सूत्रधार ने बताया कि चार साल पहले गांव और मुक्ति धाम मैं पौधे  लगाएं थे पर लापरवाही के कारण पोधे सुख के नष्ट हो गए