श्रीमद भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया  

कृष्ण जन्मोत्व में झूमे श्रोता

श्रीमद भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया  
कृष्ण जन्म की झलकियां

श्रीमद भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया  

तराना-औदीच्य ब्राम्हण धर्मशाला तराना में पाठक परिवार द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास का पूजन अर्चन मुख्ययजमान राजेंद्र कुमार पाठक,महेंद्र कुमार पाठक,संदीप पाठक,जितेंद्र भाटी द्वारा सपत्नीक पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात कथा का शुभारंभ हुआ कथा व्यास पंडित कमल व्यास द्वारा श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्मोत्सव मनाया धूमधाम से मनाया गया भागवत कथा में भगवान के जन्मोत्सव को लेकर मंच को फूलों की माला और गुब्बारों से विशेष रूप से सजावट की गई इस विशेष दिन को लेकर श्रदालुओ की काफी उत्साह देखने को मिला कथा वाचक श्री व्यास ने भगवान कृष्ण जन्म कथा सुनाते हुए कहा कि बाल गोपाल का जन्म देवकी और वासुदेव के आठवें संतान के रूप में होता हब देवकी व वासुदेव का अर्थ समझाते हुए कहा कि देवकी यानी जो देवताओं की होकर जीवन जीती है और वासुदेव का अर्थ है जिसमे देव तत्व का वास हो श्री व्यास ने अपनी समधुर वाणी से कृष्ण भजनों पर मंत्रमुग्ध किया एवं श्रोताओं ने जमकर नृत्य किया पाठक परिवार द्वारा श्रदालुओ को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया गया है