पार्षद के माध्यम से कालोंनीनाइजर की शिकायत पहुँची कलेक्टर की जनसुनवाई 

कलेक्टर ने समय सीमा में एसडीएम को कारवाही के दिए निर्देश 

पार्षद के माध्यम से कालोंनीनाइजर की शिकायत पहुँची कलेक्टर की जनसुनवाई 
शिकायत चित्र

पार्षद के माध्यम से कालोंनीनाइजर की शिकायत पहुँची कलेक्टर की जनसुनवाई 

कलेक्टर ने समय सीमा में एसडीएम को कारवाही के दिए निर्देश 

तराना-मंगलवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।वहीँ तराना नगर में अवैध कालोंनी का व्यवसाय भी जोर शोर से फल फूल रहा है जिसकी शिकायत वार्ड क्रमांक 15 पार्षद सदानंद दीक्षित ने उज्जैन जनसुनवाई में कलेक्टर को की गई जिसमें बताया गया कि तराना स्थित कृष्णकुंज कॉलोनी को डेवलप करने वाले कॉलोनाइजर द्वारा शासकीय अधिनियम को नजरअंदाज करते हुए कॉलोनी का निर्माण किया गया है। इस वजह से स्थानीय कॉलोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हुई हैं। इसके अलावा तोबरीखेड़ा रोड और रूपाखेड़ी रोड पर भी नियम विरूद्ध कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा इसको नदर अंदाज किया जा रहा है उक्त मामले में कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा तराना एसडीएम एकता जायसवाल को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए

खैर अब देखना होगा तराना मे कितनी कालोनियां वेध है या अवैध देखने वाली बात होगी