नीम के पेड़ से निकल रही दूध की धारा , चमत्कार मान रहे लोग

नीम के पेड़ से निकल रही दूध की धारा , चमत्कार मान रहे लोग
  • नीम के पेड़ से निकल रही दूध की धारा
  • नीम के पेड़ से निकल रहे तरल पदार्थ को चमत्कार मान रहे लोग
  • दूधिया जलधारा निकलते ही पूजा पाठ का दौर शुरू
  • पेड़ के नीचे मंदिर का निर्माण करा कर की जा रही पूजा
  • जिले के मड़ियादो क्षेत्र का मामला

दमोह |  देश में भले ही डिजिटल युग की शुरुआत हो गई हो,लेकिन बुंदेलखंड अंचल के लोग आज भी आस्था के साथ साथ अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं। और किसी भी घटना को ईश्वर का चमत्कार मानकर पूजा अर्चना का क्रम भी शुरू हो जाता है। ऐसा ही मामला दमोह जिले के उपतहसील मुख्यालय मड़ियादो में हुआ है, यंहा वनवास हार में एक खेत मे लगे नीम के पेड़ से तरल पदार्थ के रिसाव होता देख यंहा लोगो ने दैवीय चमत्कार मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दी,आस्था में डूबे लोगों ने यंहा एक छोटे मंदिर का निर्माण भी करा दिया, जिसकी लोग पूजा कर रहे हैं। नीम के पेड़ से निकल रहे दूधिया तरल पदार्थ को जमा करने पेड़ के नीचे ही एक गढ्ढा बनाया गया,यंहा आने वाले श्रद्धालु उस जल को पीते हैं। लोगों की माने तो पिछले कुछ महीनों से नीम के पेड़ से यह दूधिया जल निकल रही है। हालांकि जानकार लोग इसे सिर्फ सामान्य प्रक्रिया बताते हैं, जिन्होंने इसका वैज्ञानिक कारण भी बताया है।