सीबीएमओ ने दल के साथ सरदारपुर में बालक, बालिका छात्रावास में किया स्वास्थ्य परीक्षण 112 में से 18 बच्चे मिलें बीमार, मौके पर दिया उपचार

सीबीएमओ ने दल के साथ सरदारपुर में बालक, बालिका छात्रावास में किया स्वास्थ्य परीक्षण 112 में से 18 बच्चे मिलें बीमार, मौके पर दिया उपचार
स्वास्थ्य परीक्षण 112 में से 18 बच्चे मिलें बीमार, मौके पर दिया उपचार

सीबीएमओ ने दल के साथ सरदारपुर में बालक, बालिका छात्रावास में किया स्वास्थ्य परीक्षण 112 में से 18 बच्चे मिलें बीमार, मौके पर दिया उपचार

सरदारपुर | छात्रावासों एवं आश्रमों के नियमित निरीक्षण के कलेक्टर के निर्देशन के बाद प्रशासन के साथ स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो चुका है रविवार की रात्रि में एसडीएम राहुल चौहान ने रिंगनोद के आश्रम एवं छात्रावास का निरीक्षण किया तो सोमवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरदारपुर में सीबीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा के नेतृत्व में शासकीय जनजाति बालक उत्कृष्ट ( सी ) छात्रावास सरदारपुर एवं कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में स्वास्थ्य परीक्षण किया सीबीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा के साथ डॉ मरियम सैय्यद व डॉ निलेश लक्षेटा के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में 72 लड़कियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया परिक्षण में 13 बालिका बीमार पाई गई जिन्हें मौके पर उपचार दिया गया एवं शासकीय जनजाति बालक उत्कृष्ट (सी) छात्रावास सरदारपुर में भी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
अध्ययनरत 40 बच्चों को परीक्षण किया गया जिसमें से 5 बच्चे बीमार पाये गये जिन्हें दवाई गोलियां दैकर स्वास्थ्य संबंधी समझाइश दी गई

इस दौरान बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रोत्साहित किया गया तथा स्वास्थ्य संबंधी साफ सफाई आदि के बारे में समझाइश दी गई
इस दौरान डॉ शीला मुजाल्दा ने किचन एवं भोजन कक्ष का निरीक्षण कर भोजन कर रहे बच्चों से भी चर्चा की किचन में साफ सफाई के साथ गुणवत्ता वाला भोजन पाया गया