शारदीय नवरात्रि महा पर्व को लेकर मां के मंदिरों पर भक्तों की लग रही भारी भीड़ माता के जयकारों से गुंजा ग्रामीण एवं शहर

मां के मंदिरों पर भक्तों की लग रही भारी भीड़ माता के जयकारों से गुंजा ग्रामीण एवं शहर

शारदीय नवरात्रि महा पर्व को लेकर मां के मंदिरों पर भक्तों की लग रही भारी भीड़ माता के जयकारों से गुंजा ग्रामीण एवं शहर
माँ ब्राह्मणी माता मंदिर

शारदीय नवरात्रि महा पर्व को लेकर मां के मंदिरों पर भक्तों की लग रही भारी भीड़ माता के जयकारों से गुंजा ग्रामीण एवं शहर

तराना | विधानसभा क्षेत्र तराना नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की स्थापना को लेकर बड़े-बड़े पंडाल भक्तों द्वारा विद्युत साज-सज्जा सहित आकर्षक बनाए गए हैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव एवं शहरों मे मां की मूर्ति कि स्थापना करने हेतु आकर्षक विद्युत सज्जा सहित पांडाल तैयार कर उसमें मां नव दुर्गा की स्थापना की गई नवरात्रि महापर्व पर 9 दिनों तक मां की आराधना की जाती है उसी को लेकर तराना नगर , माकड़ोन , कायथा आदि शहरों में नवरात्री पर्व प्रारंभ को लेकर श्रद्घालुओं में दिनभर उत्साह रहा। दिनभर बाजारों में खरीददारी करने के लिए महिला और पुरुषों की भीड़ लगी रही। लोगों ने पूजा के लिए चुनरी , घी, धूप बत्ती,  कपूर सहित पूजा में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री खरीद कर मां की पूजा करने के लिए मंदिरों पर पहुंच रहे हैं नौ दिन के व्रत में अन्न से परहेज किया जाता है भक्त 9 दिनों तक उपवास कर 9 दिनों तक भोजन ग्रहण नहीं करते हैं केवल फरियाली कर उपवास किया जाता है कई भक्त नंगे पांव , मौन व्रत रखकर उपवास कर मां की आराधना करते हैं बाजार में फरियाली फल, व्रत के अन्य सामानों की  दुकान भी सजी हुई है। बाजारो मे भी लोगों की भारी भीड़ दिख रही।तराना के तेजाजी चौक, झंडा चौक, भेरूमहाराज चौराहा, आदि जगह बाजारों में चहल पहल रही। कोरोना काल के बाद इस बार त्योहार पर बाजारों में भीड़ देखने को मिली है। शारदीय नवरात्री की रौनक शहर के घरों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के मालवा प्रसिद्ध मंदिर मां कनकेश्वरी धाम ग्राम करेड़ी , जय मां भवानी माता मंदिर बगोदा , ब्रह्माणी माता मंदिर सामानेरा , बैचेश्वरी  माता मंदिर लसुल्डिया बैचर सहित प्रमुख मंदिरों पर भक्त अपनी मन्नते एवं मां की आराधना पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं तराना क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर मां ब्राह्मणी के दरबार में भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण मालवीय , पत्रकार शिवनारायण गुर्जर पहुंचे और मां का दर्शन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात पुजारी श्री रावल जी से चर्चा की गई चर्चा में ब्राह्मणी माता मंदिर पुजारी श्री सत्यनारायण जी रावल ने बताया कि मां ब्रह्माणी के दरबार में दूरदराज से सैकड़ों भक्त रोज  मां की पूजा एवं दर्शन करने के लिए पधार रहे हैं मां का दर्शन करने पधारे समस्त भक्तों के लिए मंदिर समिति द्वारा निशुल्क चाय की व्यवस्था की जा रही है क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर मां कनकेश्वरी धाम ग्राम करेड़ी पर भी सैकड़ों भक्त मां की पूजा एवं दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं वहीं के निवासी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर ने चर्चा में बताया कि मालवा क्षेत्र का प्रसिद्ध स्थान मां कनकेश्वरी के दरबार में हजारों भक्तजन मां का आशीर्वाद एवं दर्शन करने के लिए आ रहे हैं 
 तराना नगर के तुलजा भवानी माता मंदिर,कालका माता मंदिर,लालबाई फूलबाई माता मंदिर,सहित सभी माता मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ लग रही है मान्यता है कि नवरात्री की पूजा व व्रत विधि-विधान से करने पर मां दुर्गा प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं अगर भक्त संकल्प लेकर नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करें और उसे पूरी भावना और मन से जलाए रखे तो देवी प्रसन्न होती हैं और उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। नवरात्री के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु कलश स्थापना, अखंड ज्योती आदि तरह के पूजा अर्चना करते हैं।