ठेकेदार कर रहे थे मौत का इंतजार, ढूंढ लिया आपदा में अवसर लापरवाह लोक निर्माण विभाग सोया कुंभकर्णी नींद एक दिन में दो बड़े हादसे

तराना लापरवाह लोक निर्माण विभाग सोया कुंभकर्णी नींद एक दिन में दो बड़े हादसे

ठेकेदार कर रहे थे मौत का इंतजार, ढूंढ लिया आपदा में अवसर  लापरवाह लोक निर्माण विभाग सोया कुंभकर्णी नींद एक दिन में दो बड़े हादसे
ठेकेदार की मनमानी ट्रक पलटा
  • ठेकेदार कर रहे थे मौत का इंतजार, ढूंढ लिया आपदा में अवसर 
  • लापरवाह लोक निर्माण विभाग सोया कुंभकर्णी नींद एक दिन में दो बड़े हादसे 

सालो से जारी तराना उज्जैन मार्ग को जोड़ने वाला भाखडिया खाल पर बन रही पुलिया के कारण मार्ग से निकलने वाले यात्रियों को जान की बाजी लगा कर निकलना  पड़ रहा है। दो दिवस से हो रही बारिश के कारण परिवर्तित मार्ग पर कीचड़ होने से वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है , बुधवार को सुबह दो डंपर पलटी खा गए जिसमे ड्रायवर को मामूली चोट आई है तो शाम को सेल्समैन के साथ बड़ा हादसा घटित हो गया , बड़ी बात यह की गैर जिम्मेदार ठेकेदार के कर्मचारी  मामले को देखते रहे साफ तौर पर मामले में ठेकेदार के कर्मचारियों का रवैया गैर जिम्मेदराना है, 

ठेकेदार की ट्रॉली वाहन सवार दो बार  पर पलटी 

रूह कांपने वाली घटना भाखड़िया खाल की है , जहा चूरी से भरी ट्रॉली गारे में फस जाने के बाद इंद्रा नगर  उज्जैन के सेल्समैन संदीप व्यास पर गिर गई जेसीबी की मदद से ट्रॉली को उठाने का प्रयास किया पर वापसी युवक पर ट्रॉली गिर गई घटना के 1 घंटे तक युवक तड़पता रहा पर कर्मचारियों के चार पहिया वाहन मौके पर होने के बाद भी नजारा देखते रहे   जिन्हे ग्रामीणों ओर मौके पर पहुंची डायल 100 पायलट सुभाष जाटवा सैनिक बलवंत सिंह की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहा युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया गया युवक की हालत सामान्य है , 

सुबह से रास्ता बंद  ठेकेदार के कर्मचारी उगा रहे राशि 

खाल के पास रास्ता खराब हो रिपेयर नही होने  से निकलने वाले यात्रियों  के  वाहन फसने के बाद कर्मचारियों द्वारा वाहन निकालने की एवज में 500 लिए जा रहे है। बस ऑपरेटर की माने तो बस फसने के बाद कर्मचारियों द्वारा राशि लेकर वाहन निकाला गया वही बूंदी सब्जी लेकर जा रहे पिकअप वाहन सवार का वाहन फसने से 500 रुपए लेने के बाद  वाहन निकाला , मार्ग को दुरुस्त ना करवा ठेकेदार कर्मियों द्वारा रास्ते को बंद कर दिया विरोध के बाद वाहन निकालने दिए , 

कुंभकर्णी नींद सोया लोक निर्माण विभाग 

सड़क की स्तिथि नाजुक होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है  पूर्व में भी ठेकेदार के कई मामले सामने आए पर लीपापोती करने वाले विभाग की वजह से मामला धीमिगति में चल रहा है , विभाग नाकामी छुपाने में लगा रहा तो बड़ा हादसा होने की संभावना है , 

ठेकेदार कर रहे थे मौत का इंतजार, ढूंढ लिया आपदा में अवसर 
लापरवाह लोक निर्माण विभाग सोया कुंभकर्णी नींद एक दिन में दो बड़े हादसे 

सालो से जारी तराना उज्जैन मार्ग को जोड़ने वाला भाखडिया खाल पर बन रही पुलिया के कारण मार्ग से निकलने वाले यात्रियों को जान की बाजी लगा कर निकलना  पड़ रहा है। दो दिवस से हो रही बारिश के कारण परिवर्तित मार्ग पर कीचड़ होने से वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है , बुधवार को सुबह दो डंपर पलटी खा गए जिसमे ड्रायवर को मामूली चोट आई है तो शाम को सेल्समैन के साथ बड़ा हादसा घटित हो गया , बड़ी बात यह की गैर जिम्मेदार ठेकेदार के कर्मचारी  मामले को देखते रहे साफ तौर पर मामले में ठेकेदार के कर्मचारियों का रवैया गैर जिम्मेदराना है, 

ठेकेदार की ट्रॉली वाहन सवार दो बार  पर पलटी 

रूह कांपने वाली घटना भाखड़िया खाल की है , जहा चूरी से भरी ट्रॉली गारे में फस जाने के बाद इंद्रा नगर  उज्जैन के सेल्समैन संदीप व्यास पर गिर गई जेसीबी की मदद से ट्रॉली को उठाने का प्रयास किया पर वापसी युवक पर ट्रॉली गिर गई घटना के 1 घंटे तक युवक तड़पता रहा पर कर्मचारियों के चार पहिया वाहन मौके पर होने के बाद भी नजारा देखते रहे   जिन्हे ग्रामीणों ओर मौके पर पहुंची डायल 100 पायलट सुभाष जाटवा सैनिक बलवंत सिंह की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहा युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया गया युवक की हालत सामान्य है |