तराना नगर में रँगपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया 

पूलिस एवं प्रशासनिक अमला रहा मुस्तेद 

तराना नगर में रँगपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया 
रँगपंचमी पर्व

तराना नगर में रँगपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया 

पूलिस एवं प्रशासनिक अमला रहा मुस्तेद 


तराना -तराना नगर में रँगपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया  रंगों का यह त्यौहार प्रमुख रूप से 5 दिन तक मनाया जाता है पहले दिन होलिका को जलाया जाता है जिसे होलिका दहन कहते है दूसरे दिन लोग एक दूसरे को रंग अबीर गुलाब लगाते है जिसे धुलेंडी व धूलिवंदन कहा जाता है होली के पांचवे दिन रंगपंचमी को भी रंगों का उत्सव मनाते है तराना नगर के अपना पैनल ग्रुप द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम के साथ रंगारंग गेर का आयोजन किया गया जिसमे तराना नगर सहित आसपास के ग्रामीण समिल्लित हुए जो नगर के प्रमुख से होती हुई नगर में निकाली गई डीजे की एवं ढोल धमाकों के साथ नगरवासी नृत्य करते दिखाई दिए वहिं एक दूसरे को रंग गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को रँगपंचमी की बधाई प्रेषित की वहीँ अपने अपने गली गली मोहल्ले में महिलाओं एवं बच्चे  द्वारा डीजे लगाकर रँगपंचमी का पर्व मनाया गया 

पुलिस एवं प्रशासनिक अमला रहा मुस्तेद

त्योहारों को शान्ती पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर एसडीएम एकता जायसवाल,एसडीओपी राजाराम अवास्या,तहसीलदार डीके वर्मा,थानां प्रभारी भीम सिंह पटेल,उपनिरीक्षक बाबूलाल चौधरी, एवं पुलिसकर्मी अलर्ट नजर आए 

पुलिसकर्मियों ने थानां परिसर में मनाया जश्न 

गेर समापन पश्चात तराना थानां परिसर में सभी पुकिसकर्मियो ने जमकर होली खेली जिसमें सुप्रीम कोर्ट बाबा प्रकाशनन्द जी भारती  एसडीओपी राजाराम अवास्या,थानां प्रभारी भीम सिंह पटेल,उपनिरीक्षक बाबूलाल चौधरी,तराना प्रेस क्लब अध्यक्ष अर्पित बोड़ाना सहित पुलिसकर्मियों ने नृत्य किया एवं एक दूसरे को रंग लगाकर रँगपंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की