रायसेन जिला जेल में कैदी की मौत का मामला सामने आया

रायसेन जिला जेल में कैदी की मौत का मामला सामने आया

रायसेन जिला जेल में कैदी की मौत का मामला सामने आया है यहां शराब के मामले में आरोपी राहुल को कल शाम को ही जिला जेल में भेजा गया था जहां देर रात उसकी मौत हो गई परिजनों ने आवकारी विभाग ओर आबकारी ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रायसेन जिला जेल में कल शाम को ही शराब के मामले में आरोपी बनाए गए राहुल को बरेली से जिला जेल भेजा गया था जिसकी देर रात मौत हो जाने से । वही पूरा मामला इस प्रकार है बाड़ी के अमराबाद निवासी राहुल को आबकारी विभाग द्वारा शराब के मामले में आरोपी बनाया गया था यहां बरेली में चेकअप के बाद उसे  रायसेन जिला जेल शाम 6 बजे भेज दिया गया जहां रात 8 बजे राहुल की तबीयत खराब हुई उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया वहां डॉक्टर द्वारा राहुल का इलाज करने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया लेकिन रात 1:30 बजे के लगभग राहुल की बाथरूम में गिरने के बाद तबीयत खराब हुई और उसे उसी समय रायसेन जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया लेकिन डॉक्टरों की टीम ने राहुल को मृत घोषित कर दिया वहीं परिजन इस मामले में आवकारी विभाग ओर आवकारी ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।इस पूरे मामले मैं मजिस्ट्रेट के सामने डाक्टर की टीम द्वारा किए जा रहे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि किस कारण राहुल की मौत हुई है।

 मृतक के परिजनों ने इस मामले में आबकारी और शराब ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों का कहना है कि मृतक राहुल ने पहले भी शराब ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट की थी।इस मामले में शराब ठेकेदार के लोग उसपर मामला वापिस लेने के लिए दबाब बना रहे थे। तीन दिन पहले आबकारी और ठेकेदार के लोगो ने उसे फोन कर बुलाया था। बाजार में उसके साथ मारपीट भी की थी।