वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में दिशाहींन हुआ तराना हिंदुओ की आस्था के साथ कर्मचारियो ने किया खिलवाड़

तराना हिंदुओ की आस्था के साथ कर्मचारियो ने किया खिलवाड़

वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में  दिशाहींन हुआ तराना हिंदुओ की आस्था के साथ कर्मचारियो ने किया खिलवाड़
विसर्जन के दौरान उपस्थित नगर परिषद टीम

वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में  दिशाहींन हुआ तराना हिंदुओ की आस्था के साथ कर्मचारियो ने किया खिलवाड़ 

तराना:-आस्था और उमंग का पर्व दस दिवस तक प्रत्येक घर में श्री गणेश स्थापना कर मनाया गया था और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्री गणेश विसर्जन कार्यक्रम नदी , तालाब घाटो पर होना था पर तराना में जहा प्रशासन द्वारा गणेश विसर्जन हेतु टीम बिठाई गई थी उसी से कुछ कदमों की दूरी पर नगर के सेप्टिक टेंकरो से  भरा जाने वाला मेला उसी नदी में खाली किया गया मेले को खाली करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर विवादित  पोस्ट  देखी जा रही थी और जन प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक चाटुकार भी मामले को दबाने में पोस्ट पर मामले को झुठला रहे थे पर सुबह होते है बजरंगियों सहित हिंदूवादी संगठन नदी पर पहुंचे जहा मेले के ऊपर जेसीबी की मदद से मिट्टी डाली जा रही थी बजरंगियों को देख परिषद टीम तो भाग निकली बाद पहुंचे पटवारी ने मोका पंचनामा बनाया जिसमे मलबा खाली करने के बाद उस पर मिट्टी पाई गई रिपोर्ट में अंकित किया है , घटना के बाद से हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है , मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कारवाई की बात कही है , वही मुख्य नगर परिषद अधिकारी को नोटिस भी जारी किया गया है। पूरे मामले में देखा जाए तो सांसद और विधायक का तराना पर से जोर पूर्णतः समाप्त हो चुका है, पर आए दिन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है , खेर देखने होगा की नगर में घटिया राजनीतिक तवे की रोटी सेंकने वाले जलवेदार कब तक घर में दब कर राजनीति का मजा लेते रहेंगे 

मूर्ति विसर्जन स्थान का जायजा स्वयं मुख्यंनगर अधिकारी देख रहे थे नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद को इस विषय की जानकारी नही दी गई अगर इस तरह का कुकृत्य कर्मचारियों द्वारा किया गया है संबधित कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कारवाही होनी चाहिए

सदानंन्द दीक्षित सभापति सामान्य प्रशांसन वित्तिय एवं लेखा विभाग तराना

इनका कहना:-

बजरंग दल के पदाधिकारी द्वारा मामले की जानकारी लगी थी में स्वयं 10 मिनट में मौके पर पहुँच गया था पटवारी के समक्ष मामले का पंचनामा बनाया गया है बिन्दुओ पर जाँच कर संबधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी 

तहसीलदार डीके वर्मा तराना

इनका कहना:-

मूर्ति विसर्जन स्थान पर किस कर्मचारी के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया किनके आदेश पर यह कार्य हुआ है इस विषय की जानकारी ना ही मुझे एवं नाही मेरे वार्ड पार्षदो को है नगर परिषद सीएमओ साहब इस मामले में जानकारी दे पाएंगे।