शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार आज होगी घट स्थापना

तराना शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार आज होगी घट स्थापना

शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार आज होगी घट स्थापना
मूर्ति बेचता व्यापारी

शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार आज होगी घट स्थापना

नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्घालुओं में दिनभर उत्साह रहा। दिनभर बाजारों में खरीददारी करने के लिए महिला और पुरुषों की भीड़ लगी रही। लोगों ने पूजा के लिए माता की मूर्ति के साथ कलश, नारियल, चुनरी, रोली, पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, लांग, सुपारी, कपूर सहित पूजा में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री खरीदी। नौ दिन के व्रत में अन्न से परहेज किया जाता है, इसलिए बाजार में फरियाली फल, व्रत के अन्य सामानों की भी दुकानें सज गई है। इन दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ लगी रही।तराना के तेजाजी चौक, झंडा चौक, भेरूमहाराज चौराहा, आदि जगह बाजारों में चहल पहल रही। कोरोना काल के बाद इस बार त्योहार पर बाजारों में भीड़ देखने को मिली है। शारदीय नवरात्र की रौनक घरों में ही नहीं, बल्कि मंदिरों और बाजार में भी देखी जा सकती है। नवरात्र की पूजा व व्रत विधि-विधान से करने पर मां दुर्गा प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। शारदीय नवरात्रि सात अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। कलश स्थापना इसी दिन सुबह की जाएगी। मान्यता है कि अगर भक्त संकल्प लेकर नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करें और उसे पूरी भावना और मन से जलाए रखे तो देवी प्रसन्न होती हैं और उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं। नवरात्र के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु कलश स्थापना, अखंड ज्योति, माता की चौकी आदि तरह के पूजा अर्चना करते हैं।