पुलिस द्वारा चेतना अभियान चलाया गया

पुलिस द्वारा चेतना अभियान चलाया गया

पुलिस विभाग द्वारा बच्चों के साथ हो रहे अपराध व ह्यूमन ट्रेकिंग जैसी घटनाओं से निपटने के लिया चेतना अभियान चलाया जा रहा है।झारड़ा में जय  मां वैष्णव कन्वेंट स्कूल में भी  चेतना अभियान चला कर बच्चों को किया जागरूक।


 पिछले कुछ दिनों में बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में बहुत तेजी आई है। चाहे बच्चों व बच्चियों की चोरी का मामला हो,उन्हें अपंग बनाकर भीख मनवाने सहित कई अनैतिक कामों में भी ढकेला जा रहा है। उनको देश के अलावा विदेशों में भी बेचे जाने के भी मामले सामने आ रहे हैं। इसे मामलो से निपटने के लिए पुलिस द्वारा चेतना नाम का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नुक्कड़ नाटक,पोस्टर, स्क्रीन पर फिल्में दिखाने सहित सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा कर सामूहिक रूप से इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत थाना झारड़ा के अंतर्गत ह्यूमन ट्रेकिंग अर्थात मानव दुर्व्यापार महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले  अपराधों की रोकथाम हेतु  चेनता अभियान चलाया गया।

बाइट : विरेंदा सिंह राजपूत जय मां वैष्णोव कान्वेंट स्कूल डायरेक्टर